सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी जगन अग्रवाल को लेकर लखनऊ पुलिस ने कहा है कि जगन द्वारा किए जा रहे आपत्तिजनक पोस्ट से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा पैदा करने की संभावना जताई जा रही थी। जगन ने महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई अश्लील टिप्पणियां की थीं जिसके बाद कई लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
वहीं, सपा की सोशल मीडिया सेल को चलाने वाले जगन की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी ने कहा, “जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है। जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ हैं एवं उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं।” सपा ने कहा, “यदि मनीष जगन द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है जिससे अशांति और हिंसा की स्थिति उत्पन्न होती है तो वो पोस्ट लखनऊ पुलिस साझा करे अन्यथा निराधार बातों से विपक्ष के नेताओं का शोषण बंद करें।” सपा के कई अन्य नेताओं ने भी इस गिरफ्तारी का विरोध किया है।
पहले भी हुई है जगन की गिरफ्तारी
इससे पहले भी 2023 में लखनऊ पुलिस ने अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। जगन पर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेताओं और पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था। उस समय भी अखिलेश यादव खुद डीजीपी के दफ्तर पहुंच गए थे और इस गिरफ्तारी का विरोध किया था। इसके बाद जगन से मिलने के लिए अखिलेश यादव जेल में भी पहुंच गए थे।
जगन के अश्लील और अमर्यादित पोस्ट
जगन ने कई बार महिलाओं, बीजेपी के नेताओं और यहां तक की पत्रकारों को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई अमर्यादित टिप्पणियां की हैं। जगन ने अपने कई अमर्यादित पोस्ट डिलीट भी कर दिए हैं, जबकि कई जगन के ‘X’ हैंडल पर अभी भी मौजूद हैं। जगन ने एक ट्वीट में महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करते हुए लिखा था, “अपनी बहन और बीवी और अपनी अम्मा को बचाये रखना, कोई समाजवादी कहीं उनके घाघरे/पेटीकोट में हाथ घुसेड़कर या अपना मोटा लंबा टोंटा घुसेड़कर फिटिंग न कर दे।” महिलाओं के खिलाफ जगन के अपमानजनक ट्वीट में मर्यादाओं की सीमाओं को तार-तार कर दिया गया था।
एक अन्य ट्वीट में जगन ने एक शख्स को गाली देते हुए लिखा, “अशोक राठौर तोहरी महतारी की पैंटी का रंग पता है हमें तोहरी बहनी की पैंटी का रंग पता है तोहरी लौंडिया की पैंटी का रंग पता है बे।” इन दोनों ट्वीट्स को आप नीचे देख सकते हैं।
एक ट्वीट में जगन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किताबें लिख चुके शांतनु गुप्ता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। यह ट्वीट अभी भी जगन के ‘X’ हैंडल पर है, जिसे आप यहां देख सकते हैं। इस ट्वीट में जगन ने लिखा, “कभी अपने बाप मोती से पूछा है तुमने कि जब वो भिखारी था तब कहां से पढ़ाई किया? कभी अपनी शक्ल देखो गुप्ता, जीबी रोड और सोनागाछी के सड़कों पे खड़े एक द** से ज्यादा नहीं हो।”
जगन ने ना केवल अपने हैंडल से ऐसे ट्वीट किए हैं बल्कि उन पर सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडल से भी कई अभद्र, भ्रामक और फर्ज़ी जानकारी से जुड़े पोस्ट करने का आरोप है। जगन की गिरफ्तारी पर सपा ने बेशक तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी लगातार होती रहती है जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।