दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराते हुए जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने 6 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने के भीतर दूसरा ICC खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले जून 2023 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत दर्ज की थी।
इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल 29, पाण्ड्या ने 18 रन की पारी खेल अहम भूमिका निभाई। केएल राहुल 34 रन, जडेजा 9 रन पर नाबाद रहे।
Captain @ImRo45 leading from the front!
He is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 76 runs as #TeamIndia win the Champions Trophy 👏👏 pic.twitter.com/QCICyAfkIs
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का रहा, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 2 मोहम्मद शमी और जडेजा को 1-1 विकेट मिले। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, “एक बेहतरीन मैच का बेहतरीन परिणाम। ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।”
An exceptional game and an exceptional result!
Proud of our cricket team for bringing home the ICC Champions Trophy. They’ve played wonderfully through the tournament. Congratulations to our team for the splendid all around display.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025
मेरे बाद भी 2 अच्छे बैटर्स थे। मुझे पूरा भरोसा था कि हम मैच जीत लेंगे। मैंने पिछले 5 में से 3 मैचों में काफी बैटिंग की, इसलिए मुझे तैयारी का अच्छा मौका मिला
रवींद्र जडेजा ने कहा:
मेरी बैटिंग पोजिशन ऐसी है कि कभी हीरो या कभी जीरो बनने का मौका मिलता है, हालांकि जैसे हार्दिक और राहुल ने बैटिंग की, उससे काम आसान हो गया। यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है। इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद अगर ट्रॉफी आपके हिस्से में नहीं आती तो निराशा होता है, लेकिन हम लकी हैं।