दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के मामले में शिकायत दर्ज हुई है। इसमें एक्टर सूरज पंचोली, डिनो मोरिया और आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड को भी आरोपित बनाया गया है। वहीं पुलिस को सौंपी शिकायत में तत्कालीन CM उद्धव ठाकरे, परमबीर सिंह, सचिन वाझे, रिया चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों के नाम का जिक्र किया गया है। इतना ही नहीं, दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान के वकील निलेश ओझा ने आदित्य ठाकरे पर ड्रग्स का धंधा करने का आरोप लगाया।
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान के वकील निलेश ओझा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है,
“हमने ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस से मुलाकात की, हमने उन्हें कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक लिखित शिकायत को ही एफआईआर माना जाना चाहिए, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। हमने आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया और आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।”
वकील ने यह भी कहा:
“इस केस में कवरअप के लिए उद्धव ठाकरे, परमबीर सिंह, सचिन वाझे का नाम भी रखा गया है। आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, ये लोग ड्रग के धंधे में शामिल हैं, ये बात NCB की जांच में सामने आई थी। इतना बड़ा नेक्सस है और ऐसी कई चीजें हैं जिनकी वजह से दिशा की हत्या हुई, इसलिए हमने इस बारे में जानकारी दी है।”
#WATCH | Disha Salian Murder case | Mumbai: Disha Salian’s father Satish Salian’s advocate, Nilesh Ojha says, “We met the Joint CP, we told him that as per the Bombay High Court guidelines, a written complaint should be considered as an FIR, he has accepted it. In this complaint,… pic.twitter.com/oHhDZDlgoT
— ANI (@ANI) March 25, 2025
इस केस में कवरअप के लिए उद्धव ठाकरे, परमबीर सिंह, सचिन वाझे का नाम भी रखा गया है। आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, ये लोग ड्रग के धंधे में शामिल हैं, ये बात NCB की जांच में सामने आई थी। इतना बड़ा नेक्सस है और ऐसी कई चीजें हैं जिनकी वजह से दिशा की हत्या हुई, इसलिए हमने इस बारे में जानकारी दी है।”