चहल को लेकर महविश और धनश्री के बीच हुई बहस, जानें क्या है हकीकत?

युजवेंद्र चहल से तलाक के मामले को लेकर धनश्री को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने दुबई पहुंचे थे चहल और महाविश

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने दुबई पहुंचे थे चहल और महविश

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में रहीं कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर खबरों में हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल अपनी दोस्त आरजे महविश के साथ भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने दुबई पहुंचे थे जिसके बाद दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इससे पहले युजवेंद्र चहल से तलाक के मामले को लेकर धनश्री को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था, 60 करोड़ रुपए का कथित गुजारा भत्ता लेने को लेकर यूज़र्स लगातार धनश्री को निशाना बना रहे थे

धनश्री के साथ रिश्तों में कड़वाहट की खबरों के बीच चहल को पिछले साल भी महविश के साथ स्पॉट किया गया था जिसके बाद से उनके और महविश के डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब दोनों को दुबई में एकसाथ देखे जाने के बाद एक बार फिर इन अटकलों को बल मिला है। चहल और महविश की तस्वीरें सामने आने के बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था।

इसमें एक तस्वीर थी जिस पर लिखा था कि ‘औरतों पर दोषारोपण करना हमेशा से एक फैशन रहा है’। इस पोस्ट के बाद लोगों ने माना की दरअसल, धनश्री इस कोट के ज़रिए इशारों में यह कहना चाह रही हैं कि चहल के साथ रिश्ता खराब होने में सारी गलती उनकी ही नहीं है। धनश्री को लगातार निशाना बनाया जा रहा था और माना गया कि इसके ज़रिए उन्होंने लोगों के सामने अपना पक्ष रखने की कोशिश की है।

धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

धनश्री की इस स्टोरी के बाद सोशल मीडिया पर महविश के नाम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की गई जिसमें महविश ने लिखा था कि ‘मैं किसी भी PR टीम को अन्य लोगों की छवि ठीक करने के लिए मेरा नाम इसमें घसीटने की अनुमति नहीं दूंगी’। सोशल मीडिया पोस्ट कर कई लोगों ने दावा किया कि दरअसल महविश इस इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए धनश्री की PR टीम पर हमला बोल रही हैं जो चहल के साथ महविश की तस्वीरों का इस्तेमाल कर चहल के खिलाफ नैरेटिव बना रही है जिससे धनश्री की इमेज साफ सुथरी बनी रहे। कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने महविश की यह स्टोरी X पर शेयर कर यह बताने की कोशिश की है कि यह स्टोरी धनश्री की स्टोरी के जवाब के तौर पर शेयर की गई है।

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही महविश की इंस्टाग्राम स्टोरी

महविश की इस स्टोरी में लिखा है, “इंटरनेट पर कुछ लेख और अटकलें घूम रही हैं। मुझे यह सोचकर हंसी भी आती है कि ये अफवाहें कितनी आधारहीन हैं। अगर आप किसी दूसरे जेंडर के शख्स के साथ नज़र आते हैं तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? माफ कीजिएगा हम किस साल में हैं?” इस स्टोरी में आगे लिखा है, “फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिन से शांत हूं लेकिन मैं किसी भी PR टीम को अन्य लोगों की छवि ठीक करने के लिए मेरा नाम इसमें घसीटने की अनुमति नहीं दूंगी। मुश्किल समय में लोगों को उनके दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।”

महविश की इस इंस्टाग्राम स्टोरी की असल कहानी दरअसल कुछ और ही है। महविश की यह इंस्टाग्राम स्टोरी हाल के दिनों की नहीं बल्कि करीब दो महीने पुरानी है। पिछले साल क्रिसमस पार्टी के दौरान जब महविश और चहल साथ दिखे थे तो उनकी डेटिंग की अटकलें लगाई गई थीं और इसके बाद महविश ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए यह स्टोरी लगाई थी। गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और वे एक पॉपुलर कपल माने जाते थे। फिलहाल युजवेंद्र और धनश्री अलग हो चुके हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक तलाक की वजह और इससे जुड़ा कोई अपडेट आधिकारिक रूप से शेयर नहीं किया है।

Exit mobile version