कुछ दिनों पहले एक निजी न्यूज़ चैनल में कथित मारपीट के चलते सुर्खियों में आए अभय सिंह उर्फ IIT बाबा अब एक और विवाद में घिर गए हैं। महाकुंभ के दौरान प्रसिद्ध हुए IIT बाबा के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में FIR दर्ज की गई है। IIT बाबा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को गांजा मिला था। गांजे का सेवन करना या उसे रखना अपराध है जिसके चलते पुलिस ने IIT बाबा को गिरफ्तार भी किया था। IIT बाबा के खिलाफ NDPS यानी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने इस मामले में कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जानकारी मिली थी जिसमें IIT बाबा आत्महत्या की धमकी देते नज़र आ रहे थे। शिप्रा पथ थाने के एसएचओ राजेंद्र कुमार गोधा ने बताया कि पुलिस को पता चला कि अभय सिंह होटल पार्क क्लासिक ऋद्धि सिद्धि चौराहे पर रुके हुए हैं और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की है। बकौल पुलिस, अभय सिंह ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह गांजा पीते हैं और गांजा पीकर ही सुसाइड के बारे में कोई कह दी होगी। राजेंद्र ने बताया कि अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ था जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि अगर ज़रूरत होगी तो अभय सिंह को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | SHO Shiprapath PS, Rajendra Godara says, “We received this information that he (Baba Abhay Singh aka IIT Baba) was staying in a hotel, and he might commit suicide. When we reached there, he said that I consume ‘ganja’, I still have it in my… pic.twitter.com/J0wa50a3OC
— ANI (@ANI) March 3, 2025
IIT बाबा ने क्या कहा?
वहीं, हिरासत से रिहा होने के बाद कहा कि यह भोलेनाथ का प्रसाद था। उन्होंने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस उस होटल में पहुंची जहां वह ठहरे हुए थे और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा, “पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मैं हंगामा कर रहा हूं। मुझे लगा कि यह एक अजीब बहाना है। कुंभ में लगभग हर बाबा प्रसाद के रूप में गांजा का सेवन करता है, क्या वे सभी को गिरफ्तार करेंगे?” साथ ही, उन्होंने कहा कि आज उनका जन्मदिन है तो वह बस खुश रहना चाहते हैं।