विनोद के घर शादी, बावर्ची फरमान ने बनाई रोटियाँ तो सबने उड़ाई दावत; 10 दिन बाद थूकने का वीडियो वायरल… गाजियाबाद पुलिस ने लिया हिरासत में

गाजियाबाद के बावर्ची फरमान ने हिन्दू परिवार की शादी में रोटियों पर थूका

गाजियाबाद शादी थूक रोटियों

हिन्दू परिवार की शादी में रोटियों पर थूक रहे फरमान को गाजियाबाद पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक शादी समारोह में रोटियों पर थूकने का मामला सामने आया है। इस बावत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो की जाँच के बाद मंगलवार (4 मार्च 2025) को फरमान नाम के युवक को हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो इसी साल 23 फरवरी का बताया जा रहा है। तब एक हिन्दू परिवार के यहाँ शादी समारोह में फरमान को रोटियाँ बनाने के काम पर रखा गया था।

यह मामला गाजियाबाद के थानाक्षेत्र भोजपुर का है। मंगलवार से यहाँ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगभग 5 सेकेंड के इस वायरल वीडियो किसी शादी समारोह का है जिसमें एक युवक को तंदूर पर रोटियाँ बनाते हुए देखा जा सकता है। रोटियाँ बनाते हुए वह युवक बार-बार झुकता है। इस से उसके द्वारा रोटियों पर थूका जाना प्रतीत हो रहा है। बावर्ची की इस करतूत का वीडियो बनाने वाले लोग इस हरकत पर हँसते भी सुने जा सकते हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस को टैग कर के नेटीजेंस कार्रवाई की माँग उठाने लगे। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और फ़ौरन जाँच शुरू कर दी। जाँच के ही दौरान पता चला कि वायरल वीडियो गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में विनोद कुमार के परिवार में सम्पन्न हुई शादी का है। यह शादी 23 फरवरी 2025 को हुई थी। इस शादी में कैटरिंग का काम जिस ठेकेदार को मिला था उसकी टीम में इस्लाम का बेटा फरमान रोटियाँ बनाता है।

लगभग 10 दिन पहले बनाए गए इस वीडियो को अब किसी ने शेयर किया है। गाजियाबाद में मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि फरमान को कस्टडी में ले लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फरमान मूल रूप से गाजियाबाद के ही भोजपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला है। इस से पहले भी वह कई अन्य शादियों में रोटियाँ बना चुका है।

Exit mobile version