केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हरियाणा के हिसार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जो पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही, मेडिकल कॉलेज में 30 बेड की आधुनिक आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल के निर्माण का शिलान्यास भी किया।
अपने संबोधन की शुरुआत में अमित शाह ने हरियाणा की वीरभूमि को नमन करते हुए कहा, “यह वही पावन भूमि है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का दिव्य उपदेश दिया था, जहां से अनगिनत वीरों ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया। ऐसे ऐतिहासिक स्थान पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।”
अंगद देव जी की पावन जयंती पर नमन
अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सिखों के दूसरे गुरु, श्री गुरु अंगद देव जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ऐसा समय भी आया जब हमारी मूल संस्कृति पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, लेकिन तब सिख गुरुओं ने न सिर्फ हमारी परंपराओं को मजबूत बनाया, बल्कि उन्हें नए सिरे से स्थापित भी किया। और जब आवश्यकता पड़ी, तो धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटे।
श्री गुरु अंगद देव जी की पावन जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
आपके उच्च आदर्श हमें सदा मानवता और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं pic.twitter.com/EWqyVnQnGu
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 31, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने सिख इतिहास की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि जो भी इतिहास से परिचित हैं, वे जानते हैं कि सिख गुरुओं के महान बलिदानों के कारण ही हमारी संस्कृति अपने मूल स्वरूप में जीवंत है। सिख पंथ के दसों गुरुओं ने न केवल धर्म और परंपराओं को संरक्षित किया, बल्कि राष्ट्र की अखंडता और सनातन मूल्यों की रक्षा में भी अहम भूमिका निभाई।
80,000 युवाओं को मिला रोजगार
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बदनामी नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर थी। पहले की सरकारों में नौकरियां सिर्फ एक खास क्षेत्र के लोगों को दी जाती थीं, और जब सत्ता बदलती थी, तो दूसरी सरकार अपने लोगों को लाभ पहुंचाती थी। बिना सिफारिश और पैसे के नौकरी मिलना नामुमकिन था।
भाजपा सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के 80,000 नौकरियाँ दे कर यह सिद्ध किया है की लोकतंत्र में जाति के आधार पर राजनीति नहीं होती। pic.twitter.com/ImjPmtc4Qc
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 31, 2025
लेकिन भाजपा सरकार ने इस भ्रष्ट व्यवस्था को खत्म करते हुए बिना खर्ची, बिना पर्ची” के 80,000 युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नौकरियां दीं। यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र में राजनीति जाति और क्षेत्र के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर होनी चाहिए, जिससे हर deserving उम्मीदवार को समान अवसर मिले।