‘IIT बाबा’ उर्फ अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। नोएडा में एक निजी चैनल की डिबेट में शामिल होने पहुंचे अभय सिंह ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई। उनका कहना है कि भगवा वस्त्र पहने कुछ लोग न्यूज़रूम में घुसे और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद वह न्याय की मांग को लेकर सेक्टर 126 पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।
हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, बाबा ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला जमकर चर्चा में आ गया है।
न्यूज डिबेट में लाठी-डंडों से पिटाई
महाकुंभ में सुर्खियों में आए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज डिबेट कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। उनका कहना है कि भगवा वस्त्रधारी कुछ लोग न्यूज़रूम में आए, जिन्होंने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि लाठी-डंडों से उनकी पिटाई भी कर दी।
दरअसल, आईआईटी बाबा एक निजी चैनल के डिबेट शो में शामिल होने पहुंचे थे, जहां कुछ साधु-संत भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बाबा मोबाइल पर किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए जाने लगते हैं, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है। बाबा का आरोप है कि चैनल ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी दौरान बहस बढ़ गई।
डिबेट के दौरान IIT बाबा के साथ मारपीट का आरोप. नोएडा स्थित निजी न्यूज़ चैनल में डिबेट के लिए आए थे IIT बाबा. मारपीट का आरोप लगाकर बाबा पुलिस चौकी के सामने बैठे. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह IIT बाबा को समझा बुझा के वापस भेजा. थाना सेक्टर 126 इलाके का मामला.
VIDEO CREDIT: Abhey… pic.twitter.com/4btnGxstk0
— NDTV India (@ndtvindia) February 28, 2025
डिबेट के दौरान बाबा की एक साधु से हल्की बहस हुई, जिसके बाद वह वहां से जाने लगे। तभी माहौल गरमा गया और तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। बाबा का दावा है कि कार्यक्रम में मौजूद कुछ भगवाधारी लोगों ने उनके साथ हाथापाई की, जिससे माहौल और अधिक बिगड़ गया। इस घटना की जानकारी देते हुए अपनी इंस्टा लाइव पर IIT बाबा ने बताया,”मुझे डिबेट के लिए बुलाया गया था. इस दौरान बाहर से आए कुछ भगवाधारी लोगों ने न्यूजरूम में आकर मेरे साथ हाथापाई की. उसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से भी प्रहार किया. बाद में मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया।”