कुछ ही समय पहले की बात है जब यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट‘ (India’s Got Latent) पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने माता-पिता के सेक्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद समय-रणबीर समेत शो के अन्य आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ और वे अभी तक अदालत और पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता का यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब स्वाति सचदेवा (swati sachdeva) नामक एक और कॉमेडियन का अपनी ही मां के नाम पर अश्लीलता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
स्वाति ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘फैमिली फर्स्ट’ नाम से एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें फैमिली फर्स्ट जैसा तो कुछ नहीं है बल्कि फैमिली के सदस्यों का ज़िक्र कर अश्लीलता ही परोसी गई है। स्वाति ने वायरल हो रहे क्लिप में एक सेक्स टॉय वाइब्रेटर का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी मां ने उनका वाइब्रेटर पकड़ लिया था। स्वाति सचदेवा ने कहा, “मेरी मम्मी कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। अभी हाल ही में मेरा उनके साथ एक हादसा हो गया, मां ने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया।” स्वाति ने आगे कहा, “वो मेरे पास पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं। मेरे पास आकर बोला कि इधर आओ और मेरे पास बैठो, आराम से बैठो, मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है।”
ये बेशर्म स्वाति सचदेवा है कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने में लगी है । पैसे की सनक में अपने मम्मी पापा को भी नहीं बक्श रही । बेशर्म ।#Swatisachdevapic.twitter.com/RWh5KfcHp8
— Ramit.kumar🇮🇳🏏 (@Ramit_kumar_001) March 28, 2025
स्वाति ने इस अश्लीलता वाली कॉमेडी में अपने पिता को भी ले आईं, स्वाति ने कहा कि यह वाइब्रेटर उनके पापा का है। स्वाति अश्लीलता की हद पार करते हुए कहती हैं, “मां ने जैसे ही वाइब्रेटर उठाया, मैंने कहा कि वो दामाद जी हैं।” इसके बाद वे और भी आगे जाकर ज़्यादा अश्लीलता ही करती रहीं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स स्वाति की खूब आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स आग बबूला हो गए हैं और स्वाति पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए जा रहा हैं। यह पूरा वीडियो करीब 20 मिनट का है और इसमें स्वाति ने मां और परिवार को लेकर कई अश्लील जोक किए हैं।