भारत और न्यू जीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए और लगातार 15 वीं बार टॉस हारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू जीलैंड ने भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ नजर आई ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने दर्शकों का सबसे अधिक ध्यान खींचा। लोग यह जानने को उत्सुक नजर आए कि आखिर चहल के साथ नजर आई ‘मिस्ट्री गर्ल’ आखिर है कौन?
दरअसल, धनश्री के तलाक के बाद से अब तक युजवेंद्र चहल सिंगल ही नजर आ रहे थे। हालांकि तलाक के बाद अब वह पहली बार इस तरह किसी लड़की के साथ नजर आए हैं। चूंकि चहल मैच के दौरान लड़की के साथ नजर आए, ऐसे में सुर्खियां बनना तय था। साथ ही दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। वायरल फोटो को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कई दर्शकों को यह भी लगा कि चहल अपनी बहन के साथ हो सकते हैं। इसके अलावा भी कई प्रकार की बातें की जा रही थीं। कुछ लोगों का सवाल था कि चहल किसके साथ हैं?
yuzvendra chahal with whom ??#INDvsNZ #final pic.twitter.com/LVExaXiOq1
— Aman (@amantiwari_) March 9, 2025
Yuzvendra Chahal in the stands for CT Final. pic.twitter.com/uJXZAGKJ9b
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
वहीं कुछ यूजर्स को लगा कि युजवेंद्र चहल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मैच देखने गए हुए हैं।
Yuzvendra Chahal with his gf ?#INDvsNZ pic.twitter.com/nSOIZWzRmY
— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) March 9, 2025
Yuzvendra chahal with mystery girl 💃
इसकी खबर तो पता चल ही जायेगी..#ChampionsTrophy #INDvsNZ #InternationalWomensDay #yuzvendrachahal #mysterygirl pic.twitter.com/X6XP9Thgfq
— Vivek Vikash (@imvivekvikash) March 9, 2025
Yuzvendra Chahal Playing 3D Chess 👀🔥 pic.twitter.com/6wkoj4Y3rx
— कट्टर INDIA समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) March 9, 2025
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल के साथ स्टैंड में बैठी लड़की इन्फ्लुएंसर, यूटूबर और रेडियो जॉकी हैं। उनका नाम आरजे महवाश ( Rj Mahvash) है, वह पहले भी युजवेंद्र चहल के साथ देखी गई हैं। इससे पहले जब इन दोनों की साथ में फोटो वायरल हुई थी, तब भी लोगों ने यही अंदाजा लगाया था कि धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल आरजे महवाश को डेट कर रहे हैं। हालांकि तब महवाश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चहल संग अफेयर की ख़बरों को बेबुनियाद बताया था।