‘India’s Got Latent’ विवाद में नया मोड़! समय रैना को दोबारा किया गया तलब

India’s Got Latent में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने 'माता-पिता के सेक्स' को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी

कॉमेडी शो ‘India’s Got Latent’ में अश्लील कमेंट्स को लेकर हुए विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘माता-पिता के सेक्स’ को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद इलाहाबादिया, रैना समेत शो के जजों और आयोजकों के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई थीं। विवाद बढ़ने पर समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे। इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में विवाद के मामले में कॉमेडियन समय रैना को दोबारा समन भेजा है। उन्हें 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

इससे पहले, सोमवार को साइबर सेल ने समय रैना का बयान दर्ज किया था। पूछताछ के दौरान रैना ने शो में हुई घटना पर खेद जताया और कहा, “मैं आगे से ऐसी किसी गलती से बचने के लिए सतर्क रहूंगा। इस विवाद की वजह से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और मेरा कनाडा दौरा भी अच्छा नहीं रहा। मैंने जो कहा, उस पर मुझे अफसोस है और मैं स्वीकार करता हूं कि वह गलत था।” हाल ही में, समय रैना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नोट शेयर करते हुए बताया कि वह भारत वापस आ चुके हैं। उन्होंने दर्शकों को आश्वासन दिया कि टिकटों के पैसे जल्द ही रिफंड कर दिए जाएंगे और उनका भारत दौरा दोबारा शेड्यूल किया जाएगा

इस बीच, रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर दो बार माफी मांगी। वह 7 मार्च को गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उनके पॉडकास्ट को दोबारा शुरू करने की सशर्त अनुमति दी है, जिसमें उन्हें शालीनता और नैतिकता बनाए रखने को कहा गया है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके शो में किसी ऐसे विषय पर चर्चा नहीं होगी, जो न्यायालय में विचाराधीन हो। इसी मामले में गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने हाल ही में यूट्यूबर आशीष चंचलानी से भी पूछताछ की थी। वह क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे लंबी पूछताछ हुई

Exit mobile version