लखनऊ। देशभर में 14 मार्च को होली खेली जाएगी और इसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइज़री जारी कर जुमे की नमाज़ के समय को आगे बढ़ा दिया है। मौलाना राशिद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज़ की टाइमिंग को आगे बढ़ाने की बात कही है। मौलाना राशिद फिरंगी महली ने कहा, “जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि 14 मार्च को होली का त्योहार है और उसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइज़री जारी कर नमाज़ की टाइमिंग को आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही हमारे हिंदू भाइयों ने कई जगहों पर होली की बरात की टाइमिंग में बदलाव किए हैं।”
प्लेग महामारी में दुर्व्यवहार कर रहे अंग्रेज अधिकारी को सरेआम मारी गोली और हाथ में गीता लिए चूम लिया फंदा: कहानी दामोदर चापेकर की
आज, 18 अप्रैल को उस महान राष्ट्रभक्त दामोदर हरी चापेकर की पुण्यतिथि है जिस वीर ने विदेशी सत्ता की जड़ें हिलाने वाली पहली क्रांति की...