जानें क्या है ‘घाम तापो पर्यटन’ जिसका आईडिया देते ही उत्तराखंड में पीएम मोदी की रैली में बजी सीटियां

मुझे विश्वास है कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन नहीं रहेगा और हर सीजन में यहां टूरिज्म ऑन रहेगा- पीएम मोदी

PM Modi In Uttarakhand

PM Modi In Uttarakhand

उत्तराखंड को विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के संकल्प के साथ मोदी और धामी सरकार तेज़ी से काम कर रही है। इसी कड़ी में कल(05/03/2025) केंद्र सरकार ने पर्वतमाला मिशन के तहत धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया। वहीं, आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। मोदी सरकार के ये प्रयास ना सिर्फ राज्य की आर्थिकी को मजबूत करेंगे, बल्कि देवभूमि को वैश्विक आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

सीटियों से गूंज उठी पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यह उनके तीसरे कार्यकाल में उत्तराखंड का दूसरा दौरा था। सबसे पहले वे उत्तरकाशी के मुखवा पहुंचे, जिसे मां गंगा का मायका माना जाता है। यहां उन्होंने माँ गंगा के मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और इसके बाद बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी के खूबसूरत नज़ारों का आनंद लिया।

उत्तराखंड के मुखवा में मां गंगा के मंदिर में पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जब देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण सूर्य के दर्शन मुश्किल हो जाते हैं, तब उत्तराखंड की वादियों में खिली धूप पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है। इस दौरान उन्होंने नया सुझाव दिया कि इस अनुभव को ‘घाम तापो पर्यटन’ (धूप सेंको पर्यटन) के रूप में बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने देश की कंपनियों से भी आग्रह किया कि वे अपने बड़े सेमिनार और कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड में आयोजित करें, जिससे पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।

जैसे ही पीएम मोदी ने ‘घाम तापो पर्यटन’ की बात कही, पूरा सभा स्थल जोश से भर गया। वहां मौजूद लोग सीटियां बजाने लगे और मोदी-मोदी के नारों से माहौल गूंज उठा। यह नज़ारा साफ दिखा रहा था कि देवभूमि में मोदी का प्रभाव बरकरार है और उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बारहमासी पर्यटन ऑन- पीएम मोदी

यही नहीं इस दौरान उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”मुझे विश्वास है कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन नहीं रहेगा और हर सीजन में यहां टूरिज्म ऑन रहेगा।”

 

 

 

Exit mobile version