अगर आपका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं है, तो 1 अप्रैल के बाद आपकी UPI सेवाएं बंद हो सकती हैं! नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI लेन-देन को ज्यादा सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होंगे।
इन नियमों का पालन सभी UPI मेंबर बैंक, UPI ऐप्स और थर्ड-पार्टी प्रोवाइडर्स को करना अनिवार्य होगा। नए नियमों के मुताबिक, यदि किसी यूजर का बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो उसकी UPI ID भी अपने आप निष्क्रिय हो जाएगी और वह UPI ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा। अगर आप चाहते हैं कि आपकी UPI सेवाएं बाधित न हों, तो जल्द से जल्द अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। अन्यथा, 1 अप्रैल के बाद UPI इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है।
जानें क्या कहते हैं न्यूमेरिक UPI ID के नए नियम
अगर आप UPI सेवाओं का निर्बाध उपयोग जारी रखना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सक्रिय हो। सही और अपडेटेड मोबाइल नंबर होने पर ही आप यूपीआई ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के कर पाएंगे। अगर आपका नंबर लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं हुआ या किसी और को असाइन कर दिया गया, तो आपकी यूपीआई सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
टेलीकॉम विभाग के नियमों के अनुसार, अगर कोई मोबाइल नंबर 90 दिनों तक निष्क्रिय रहता है, तो उसे किसी नए ग्राहक को सौंपा जा सकता है। अगर कोई नंबर कॉल, मैसेज या डेटा के लिए उपयोग में नहीं लाया जा रहा, तो टेलीकॉम कंपनियां उसे डिएक्टिवेट कर देती हैं। इस तरह के नंबरों को ‘रिसाइकल’ या ‘चर्न्ड नंबर’ कहा जाता है, जो दोबारा नए यूजर्स को आवंटित किए जा सकते हैं।
नए दिशानिर्देशों के तहत, बैंक-वेरिफाइड मोबाइल नंबर ही अब यूपीआई आइडेंटिटीफायर के रूप में कार्य करेगा। इसका मतलब है कि इसी नंबर के जरिए आप विभिन्न UPI ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, बैंकों और यूपीआई सेवा प्रदाताओं को अपने मोबाइल नंबर डेटा को हर हफ्ते अपडेट करना होगा ताकि पुनः जारी किए गए या संशोधित नंबरों के कारण होने वाली संभावित गलतियों को रोका जा सके।
NPCI के नए निर्देशों के अनुसार, न्यूमेरिक यूपीआई ID असाइन करने से पहले UPI एप्लिकेशन को यूजर्स की सहमति लेनी होगी। यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से निष्क्रिय रहेगी, यानी उपयोगकर्ताओं को इसे स्वयं सक्रिय करना होगा।
अगर किसी कारणवश NPCI का वेरिफिकेशन प्रक्रिया में देरी होती है, तो यूपीआई एप्लिकेशन अस्थायी रूप से न्यूमेरिक UPI ID से संबंधित मुद्दों को अपने स्तर पर हल कर सकती हैं। हालांकि, इन मामलों का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा, और हर महीने NPCI को इसकी रिपोर्ट सौंपनी होगी। अगर आप चाहते हैं कि 1 अप्रैल के बाद भी UPI सेवाओं का उपयोग बिना किसी रुकावट के जारी रहे, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सक्रिय और अपडेटेड हो। अन्यथा, आपको ट्रांजेक्शन करने में परेशानी हो सकती है।