सड़क किनारे आलीशान बंगला बना हुआ है। इस बंगले के अंदर एक बड़ा हाई टेक और कई कैमरों से लैस एक स्टूडियो है। इस स्टूडियों में अब तक सैकड़ों मॉडल्स के न्यूड वीडियो शूट हो चुके हैं। वीडियो शूट होने के बाद वकायदा एडिट होकर विदेशों में चल रही पोर्न साइट्स में अपलोड कर दिया जाता था। कुछ लाइव सेशन भी चलाए जाते थे। इस धंधे के जरिए नोएडा के उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव नाम की पति-पत्नी की जोड़ी ने बीते 5 सालों में 22 करोड़ की कमाई की। उज्ज्वल और नीलू पर आरोप है कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को मॉडल बनने का ऑफर देते थे। इसके बाद उसने Porn Video बनवाते थे।
यह भी पढ़ें: RSS मुख्यालय में क्या-क्या बोले PM मोदी
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) को 22 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग की जानकारी मिली थी। इसको लेकर ED की एक टीम नोएडा के सेक्टर-105 स्थित उज्जवल किशोर के घर जांच करने गई थी। इस छापेमारी में ED को बंगले के अंदर एक बड़ा स्टूडियो मिला, जिसमें 3 मॉडल शूट करती मिलीं। इसके अलावा 8 लाख रुपए नकद बरामद किए। इस दौरान ED ने तीनों मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए।
ED की जांच में आया है कि उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव ने 5 साल पहले ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी बनाई थी। इस कंपनी की आड़ में दोनों पति-पत्नी मिलकर पोर्न वीडियो का गंदा धंधा कर रहे थे। इस धंधे के लिए ये दोनों सोशल मीडिया में विज्ञापन के जरिए मॉडल्स को ऑफर देते थे। इसके बाद उन्हें लालच देकर न्यूड वीडियो बनवाते थे। इसके बाद ये Video विदेशी कंपनी को भेजे जाते थे।
ED की पूछताछ में उज्ज्वल किशोर ने कहा है कि उसने यूरोपीय देश साइप्रस की एक कंपनी ‘टेक्नियस लिमिटेड’ से समझौता किया था। टेक्नियस लिमिटेड ‘एक्स हैम्सटर’ और ‘स्ट्रिपचैट’ जैसी पोर्न वेबसाइट चलाती है। उज्ज्वल और नीतू नोएडा स्थित अपने घर में बने स्टूडियो में पोर्न वीडियो थे और इसके बाद विदेशी वेबसाइट को बेचकर मोटी कमाई करते थे। PORN से होने वाली कमाई का पैसा पहले क्रिप्टो करेंसी के जरिए ‘टेक्नियस लिमिटेड’ के पास जाता था। इसके बाद कंपनी उज्ज्वल के पास भेजती थी।
सरकार से बोला झूठ, जांच हुई थी पकड़े गए
उज्ज्वल की कंपनी सब-डिजी के बैंक खातों में विदेश से लगातार बड़ी राशि जमा हो रही थी। कंपनी की ओर से सरकार को जानकारी दी जाती थी कि वे विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और पब्लिक ओपिनियन पोल जैसे व्यापार कर रहे हैं। लेकिन जब FEMA नियमों के उल्लंघन का संदेह हुआ, तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच शुरू की और पूरा मामला उजागर हो गया।
ED की जांच में पता चला कि सब-डिजी और इसके निदेशकों के खातों में विदेश से 15.66 करोड़ रुपये आए थे। साथ ही, नीदरलैंड में एक और खाते का खुलासा हुआ, जिसमें 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस राशि को अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड्स के माध्यम से भारत में नकदी के रूप में निकाला जा चुका था। इस तरह, अब तक 22 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का पता चल चुका है। इसके अलावा, घर के एक कमरे से 8 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
TFI सूत्रों का कहना है कि उज्ज्वल और नीतू ने फेसबुक पर ‘Echato Echato’ नामक एक पेज बनाया हुआ था। इसके अलावा www.echato.com नामक वेबसाइट बना रखी थी। इसके जरिए ही उज्ज्वल और नीतू लड़कियों को मॉडलिंग करने का ऑफर देते थे, साथ ही लाखों की कमाई कराने का भी आश्वासन देते थे। पैसों की लालच में लड़कियां इनके चक्कर में फंस जाती थीं। इसके बाद Porn वीडियो शूट कराने को भी तैयार होती थीं। सामने आया है कि न्यूड वीडियो के लिए लड़कियों को हर महीने 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपए तक की कमाई के ऑफर दिए जाते थे। इस मामले में अब तक 500 लड़कियों के Video शूट होने की बात सामने आई है।