ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी पर वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप कटरा में शराब पीने का आरोप लगा है। ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी का नाम यदि आप पहली बार सुन रहे हैं तो किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ फोटो, वीडियो में इसे जरूर देखा होगा। ओरी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है। बॉलीवुड की लगभग हर पार्टी में नजर आता है। इसलिए इसे बॉलीवुड का BFF भी कहा जाता है। चूंकि वैष्णो देवी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में शराब पीने पर प्रतिबंध है और ओरी समेत 8 लोगों पर शराब पीने का आरोप लगा है। ऐसे में पुलिस ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एक रशियन महिला का नाम भी शामिल है।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओरी अपने दोस्तों के साथ शनिवार (15 मार्च, 2025) को माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जम्मू गया था। इसी दौरान वह अपने दोस्तों के साथ कटरा के एक फाइव स्टार होटल में रुका था। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में ओरी समेत कई लोग नजर आ रहे हैं। साथ ही टेबल पर शराब की बोतल भी नजर आई। ऐसए में आरोप है कि इस दौरान ओरी व उसके साथ होटल में मौजूद लोगों ने शराब पी है। यह Video सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ओरी को आड़े हाथों ले रहे थे।
Vaishno Devi Is Not Your Picnic Spot..
An FIR has been registered against social media influencer Orry, and eight others, for allegedly consuming alcohol at Mata Vaishnodevi.
Like & Retweet if you agree; If you want Orry to be arrested.#Orry | #VaishnoDevi pic.twitter.com/9hHog9C5a0
— Sumit (@SumitHansd) March 17, 2025
इसके बाद जब यह मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने सभी 8 आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह FIR ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और एक रूसी महिला अनास्तासिला अर्जामास्किना के खिलाफ दर्ज की गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक अधिकारी ने कहा है कि इन 8 लोगों के खिलाफ ‘देश के कानून का उल्लंघन करने’ के आरोप में FIR दर्ज की गई है और ‘लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के लिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि इन लोगों को पहले ही सूचित किया गया था कि मंदिर परिसर व इसके आसपास शराब पीना व नॉनवेज खाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी इन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा, “इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। ताकि लोगों को मालूम चले कि धार्मिक स्थल पर ऐसी किसी भी गतिविधि को टॉलरेट नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचता हो।”
बता दें कि वैष्णो देवी मंदिर के करीब कटरा में बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत शराब पीने पर पूर्णतः प्रतिबंध है। ये ऑर्डर 9 फरवरी 2025 से 2 महीने के लिए प्रभावी है। इसे उस इलाके में पवित्रता बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई हिंदू मंदिरों के पास अश्लील हरकतें, शराब पीने और मांस बेचने तक की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में अश्लील गानों में रील्स बनाने के भी मामले सामने आते रहे हैं। वास्तव में देखें तो धार्मिक स्थलों के आसपास ऐसी किसी भी हरकत की मनाही होती है। कई मंदिरों में इसके लिए वकायदा नियम भी बनाए गए हैं। हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग वायरल होने व हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को बदनाम करने के लिए इस तरह हथकंडे अपनाते रहते हैं।