नई दिल्ली: बाजरे ने बेशक प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ तक पहुंचाया हो, लेकिन इसी बाजरे का पिज्जा खाकर राहुल गांधी फंस गए हैं। दरअसल, राहुल गांधी का बाजरे का पिज्जा खाने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें राहुल ने कहा कि उन्होंने पहली बार बाजरे का पिज्जा खाया है। इससे पहले उन्होंने कभी इतना अच्छा बाजरे का पिज्जा नहीं खाया। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं।
इस समय राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। उनके इस दौरे को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की तरह देखा जा रहा है। इस बीच राहुल गांधी अहमदाबाद स्थित सेवा भारत के कमला कैफे पहुंचे। जहां उन्होंने बाजरा पिज्जा खाया। इस दौरान राहुल ने कहा, “मैंने पहली बार बाजरा पिज्जा खाया है। इससे पहले इतना अच्छा बाजरा पिज्जा कभी नहीं खाया।”
सबसे पहले तो राहुल अपने इस बयान में ही फंसते नजर आए। एक ओर जहां उन्होंने कहा कि वह पहली बार बाजरे का पिज्जा खा रहे हैं। वहीं उसकी वक्त उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले इतना अच्छा बाजरे का पिज्जा नहीं खाया है। राहुल की इन बातों से ऐसा लगता है कि खुद को आम आदमी की तरह दिखाने के लिए पहले तो उन्होंने यह कहा कि वह पहली बार बाजरा पिज्जा खा रहे हैं। लेकिन फिर बाद में उनके मुंह से सच्चाई निकल ही गई कि इससे पहले उन्होंने इतना अच्छा बाजरा पिज्जा नहीं खाया था। मतलब वह पहले भी बाजरे का पिज्जा खा चुके हैं।
kLoP Shri @RahulGandhi visited the Kamla Cafe, a SEWA initiative, in Ahmedabad, Gujarat.
Congress will keep pushing for the empowerment of all women and ensure their participation in the progress of the nation. pic.twitter.com/YtoLYCGdfd
— Congress (@INCIndia) March 9, 2025
अब यदि यह मान लिया जाए कि राहुल ने पहली बार बाजारा पिज्जा खाया है तब बात यह है कि आज लगभग सभी होटल-रेस्टोरेंट में बाजरा से बनी चीजें उपलब्ध होती हैं। यहां तक कि बाजारा पिज्जा भी आमतौर पर उपलब्ध होता है। देश के किसान समेत आम जनता तक आज बाजरा बनी सामग्री खा रहे हैं। वहीं किसानों के हितैषी बनने का दावा करने वाले राहुल का पहली बार बाजरा पिज्जा खाना कई तरीके के सवाल खड़ा करता है।
बाजरा पिज्जा खाने का वीडियो शेयर करने को लेकर राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि उनकी सोशल मीडिया टीम भी…ये सब क्या करते हो यार?”
“First time I had Bajra Pizza… It’s the best Bajra Pizza I’ve had in my life.”
– Jannayak Rahul GandhiNot just Rahul Gandhi, even his SM team is… 🤷🏽 Kya karte ho yaar!https://t.co/oEOGgjnnUz
— Anmol Jain (@teanmol) March 9, 2025
एक यूजर ने कहा, “राहुल जरा यह बताओ , बाजरा कौन से पेड़ पर उगता है?”
राहुल,
जरा ये तो बताओ:
बाजरा कौन से पैड पर उगता है?
— Piyush Joshi #Unity #विकास 🇮🇳 (@PNJoshi_) March 9, 2025
एक यूजर ने लिखा, “गुजराती राहुल गांधी के मजे ले रहे हैं। वोट तो मोदी जी को ही देंगे।”
Gujjus Rahul Baba Ka maje le rahe hain, vote toh Modi Ji lo hi denge 🔥🤣
— सुमित्रा_पुत्र_रविन्द्र_Modi_Ka_Parivaar🙏🏻🚩🇮🇳 (@NrRavindraSahu1) March 9, 2025
मिलट अनाज को मोदी जी प्रमोट करते हैं और यह पप्पू पिद्दी एंड गैंग स्वाद ले कर खुश होतें हैं
— Grandpaa Recipe (@GrandpaaRecipe) March 9, 2025
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बाजरा को बढ़ावा देने के प्रयास में लगे हुए हैं। कई वर्षों से वह लगातार बाजार को प्रमोट करते आ रहे हैं। यहां तक कि PM मोदी ने बाजरा पर गाना भी लिखा था, जिसे संगीत जगत के सबसे बड़ा पुरुष्कर ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। इसके अलावा, हाल ही में ‘लखपति दीदी’ से बात करते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो सामने आया था, जिसमें ‘लखपति दीदी’ ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हुए कहा था कि इससे पहले लोग यह समझते कि बाजरा गरीबों का भोजन है। लेकिन अब अमीर लोग भी यह खाते हैं। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को श्रेय देते हुए कहा था, “आपने दुनिया पलट दी है।”
इतना ही नहीं, इससे पहले ‘परीक्षा पे चर्चा’ (फरवरी, 2025 में) पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी PM मोदी ने छात्रों से बात करते हुए बाजारा के महत्व पर चर्चा की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर दिसंबर 2022 मे तत्कालीन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद भवन में लंच का आयोजन किया था। यह लंच भी ‘बाजरा स्पेशल लंच’ था। इस दौरान पीएम मोदी समेत तमाम मंत्रियों और सांसदों ने बाजरा थाली ली थी।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि राहुल गांधी ‘बाजरा पिज्जा’ खाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को सफल बता रहे हैं या फिर वह यह दिखाना चाहते हैं कि वह आम आदमी की तरह हैं बाजरे से बना पिज्जा भी खा रहे हैं। हालांकि दोनों स्थितियों में राहुल गांधी की ही फजीहत है। वास्तव में देखें तो आज आम जन-मानस के लिए बाजरा बेहद अहम हो चुका है और हर थाली हिस्सा भी बनता जा रहा है। ऐसे में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह कहना कि उन्होंने पहली बार बाजरा पिज्जा खाया है। यह दर्शाता है कि वह जमीनी हकीकत से कोशों दूर हैं और जो चीजें सामान्य तौर पर उपलब्ध हैं, और किसानों की आय बढ़ाने में सहायक है, उन चीजों को ना खाने की जगह राहुल हाई-प्रोफ़ाइल खाना ही खा रहे हैं।