उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दलित समुदाय के 2 नाबालिग बच्चों के धर्मान्तरण का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चों की उम्र क्रमशः 6 और 12 वर्ष है जिनका खतना कर के इस्लाम कबूल करवाया गया है। आरोपित का नाम एजाज खान है जिसे मंगलवार (11 मार्च 2025) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजाज ने पीड़ितों के चचेरे भाई पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था।
यह मामला रामपुर जिले के थानाक्षेत्र शाहबाद का है। यहाँ इसी माह 6 मार्च को वाल्मीकि समुदाय के एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि उनका भतीजा मेहनत-मजदूरी करता है। कुछ समय पहले एजाज खान नाम का व्यक्ति उनके घर आया। वह ठेकेदारी करता है। एजाज ने पीड़ित के भतीजे को बीवी-बच्चों सहित नौकरी दिलाने का झाँसा दिया और अपने साथ जिले के ही दूसरे क्षेत्र में ले गया।
शिकायत में आगे बताया गया है कि एजाज ने अपने साथ ले गए दलित युवक के 2 बेटों को कुछ दिनों बाद इस्लाम कबूल करवा दिया। बड़े बेटे की उम्र 12 व छोटा बेटा महज 6 वर्ष का है। इन दोनों का खतना भी करवा दिया गया। दोनों नाबालिगों को इस्लाम कबूल करवाने के बाद एजाज उनके पिता पर भी हिन्दू धर्म छोड़ कर मुस्लिम बनने का दबाव बनाने लगा। अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए एजाज पीड़ितों के पिता को तरह-तरह के लालच देने लगा।
एजाज से परेशान हो कर पीड़ित पिता ने अपनी परेशानी अपने चाचा से बताई। पीड़ित के चाचा ने पुलिस में तहरीर दे कर एजाज पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने इस तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118 (2) के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। फरार आरोपित एजाज को आख़िरकार मंगलवार को दबोच कर जेल भेज दिया गया। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है।
बताते चलें कि रामपुर जिला मुरादाबाद के पड़ोस में है। यहाँ वाल्मीकि समुदाय की एक नाबालिग पीड़िता के साथ सलमान द्वारा साथियों सहित किया गया गैंगरेप फ़िलहाल सुर्ख़ियों में है। मुरादाबाद में भी नाबालिग पीड़िता द्वारा बताया गया है कि उन्हें एक मौलाना द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए कहा गया। साथ ही पीड़िता द्वारा एक किताब भी दिखाई जा रही है जो कथित तौर पर उस मौलाना द्वारा पढ़ने के लिए दी गई थी।