भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी कई मायनों में अहम हो सकती है। अव्वल तो यह कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर वह अपने खाते में एक और आईसीसी ट्रॉफी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके करियर को लेकर उठ रहे कई सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं। इस बीच सूत्रों का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद BCCI भी रोहित शर्मा के करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, BCCI साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप और अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-2027) की अभी से तैयारी शुरू करना चाहता है। इसके लिए टी20 टीम की ही तरह टेस्ट और वनडे में भी स्थायी कप्तान चाहता है। सूत्रों का कहना है कि BCCI ने अपनी पिछली बैठक में रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा उनके करियर को लेकर भी बात की थी। साथ ही भविष्य की योजनाओं के साथ आगे बढ़ने पर भी बात हुई थी।
सूत्रों का यह भी कहना है कि BCCI ने रोहित शर्मा से बात करते हुए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में एक कप्तान रखने को लेकर स्पष्ट तौर पर बात की है। साथ ही BCCI ने वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर अपनी प्लानिंग पर बात की है।
इतना ही नहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि लगातार चोट के कारण जसप्रीत बुमराह का उपलब्ध होना बेहद मुश्किल रहता है। वहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में फॉर्म में आ चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म जरूर चिंता का विषय रही है। ऐसे में यदि विराट फॉर्म में आते हैं तो वह भी एक विकल्प के रूप में हो सकते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भी बतौर विकल्प देखा जा रहा है।
हालांकि यहां पर ऋषभ पंत का पलड़ा अधिक भारी नजर आ रहा है। इसका कारण यह है कि शुभमन गिल के फॉर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में एक तरह से खेलते हुए टीम की रीड़ के तौर पर नजर आते हैं। बहरहाल, देखना यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित शर्मा और BCCI क्या फैसला लेते हैं।