सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (3 मार्च) को ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट‘ विवाद मामले में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान कॉमेडियन समय रैना की कनाडा में की गई टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ में इलाहाबादिया ने माता-पिता के सेक्स से जुड़ी अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके और शो में मौजूद अन्य जजों के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर दर्ज की गई थीं।
इसके बाद रैना ने यूट्यूब से ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ के एपिसोड हटा दिए थे और कोर्ट ने इलाहाबादिया के नए शो करने पर रोक लगा दी थी जिसके बाद उन्होंने SC का रुख किया था। इलाहाबादिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि उनके साथ काम करने वाले 280 कर्मचारी हैं और शो करना उनकी रोज़ी-रोटी का सवाल भी है। जिसके बाद कोर्ट ने इलाहाबादिया को शो करने की इजाज़त दे दी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को अपने शो में शालीनता बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया है।
रैना पर क्या बोला SC?
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत ने इस मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को बिना नाम लिए समय रैना की आलोचना की है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “ये युवा जरूरत से ज्यादा होशियार बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि हम शायद पुरानी पीढ़ी के लोग हैं। उनमें से एक कनाडा गया और वहां इस मामले पर बात की। उन्हें यह नहीं पता कि इस अदालत का अधिकार क्षेत्र क्या है और इसके तहत क्या किया जा सकता है।” हालांकि, जस्टिस सूर्यकांत ने इस मामले में बहुत सख्ती ना बरतने की बात भी कही है। उन्होंने कि हम सख्त कार्रवाई नहीं करना चाहते क्योंकि वे युवा हैं और हम इस बात को अच्छे से समझते हैं। वहीं, इलाहाबादिया के वकील ने रैना की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है।
समय रैना ने क्या कहा था?
समय रैना ने हाल ही में कनाडा के एडमंटन के मायेर होरोविट्ज़ थिएटर में शो किया था जहां उन्होंने ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ के विवाद को लेकर टिप्पणियां की थीं। समय रैना ने इस शो में मज़ाकिया लहजे में दर्शकों से टिकट खरीदने को लेकर कहा था कि मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद। साथ ही उन्होंने इलाहाबादिया को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की थी। रैना ने कहा, “इस शो में कई ऐसे मौके आएंगे जब आपको लगेगा कि मैं कुछ मजेदार बोलने वाला हूं लेकिन उन पलों में बस ‘बीयर बाइसेप्स’ (रणवीर इलाहाबादिया) को याद कर लेना।” शो के अंत में उन्होंने कहा कि कहा, “शायद मेरा समय खराब चल रहा है लेकिन याद रखना दोस्तों, मैं ‘समय’ हूं।” माना जा रहा है कि रैना की इन्हीं टिप्पणियों के चलते सुप्रीम कोर्ट उन पर भड़क गया है।