सुकमा, 29 मार्च| छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के ताबड़तोड़ अभियानों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है और अब वो एक छोटे इलाके तक ही सिमट कर रह गए हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के प्रमुख लीडर जगदीश उर्फ बुधरा को मार गिराया। यानी इस अभियान में अब तक कुल 17 नक्सली मारे जा चुके हैं।
40 साल का जगदीश उर्फ़ बुधरा दरभा डिवीज़न का इंचार्ज था और उसके ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम था। वह सुकमा जिले के ही पिट्टेडब्बा का निवासी था और बीते कई सालों से वो नक्सली संगठन में एक बड़ी भूमिका निभा रहा था। बताया जाता है कि वो छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी हत्याकांड में भी शामिल था, जिसमें उस वक्त प्रदेश कांग्रेस की पूरी लीडरशिप ही समाप्त हो गई थी। इसके अलावा, वह 2023 में सुकमा जिले के अरणपुर में हुई उस घटना का भी हिस्सा था, जिसमें डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान शहीद हो गए थे।
ऐसे में बुधरा जैसे बड़े नक्सली नेता का मारा जाना सुरक्षाबलों की नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक अहम कदम है और इसीलिए यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के लिए किसी बड़ी कामयाबी समझी जा रही है। बता दें कि डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 28 मार्च को नक्सलियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था। यह कार्रवाई उप्पमपल्ली ग्राम के पास हुई, जहां नक्सली राशन लेने के लिए पहुंचे थे। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेरेबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक़, ऑपरेशन को और तेज किया जा रहा है साथ ही नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बाकी नक्सलियों की तलाश में भी पुलिस और सुरक्षा बल अब मुठभेड़ स्थल के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी घेरा जा सके।
(ख़बर एजेंसी के इनपुट पर आधारित है)