उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनने वाली फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी (Ajey: The Untold Story of a Yogi) का टीज़र बुधवार को सामने आया है। इस फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है और परेश रावल उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के रोल में है। यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के प्रारंभिक जीवन, उनके नाथपंथी योगी बनने के निर्णय और उत्तर प्रदेश के सामाजिक एवं राजनीतिक परिदृश्य में उनके प्रभावशाली नेता के रूप में उभरने की यात्रा को प्रदर्शित करेगी। इस फिल्म में ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर : द डेफिनिटिव बायोग्राफी ऑफ योगी आदित्यनाथ‘ पर आधारित है। सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के टीज़र में अभिनेता अनंत जोशी को भगवा वस्त्रों में दिखाया गया है। टीज़र में बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज़ में डॉयलाग सुनाई देता है- ‘वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे। वो शिष्य बनने आया था जनता ने उसको सरकार बना दिया‘। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा।
यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में इसी साल रिलीज की जाएगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म के डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने कहा है कि यह फिल्म देश के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है कि कैसे उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में जन्मे साधारण मध्यमवर्गीय लड़के ने दृढ़ संकल्प, आत्म-त्याग, विश्वास और नेतृत्व के बल पर भारत के सबसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता पर फिल्म बन रही हो, इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी फिल्में बन चुकी हैं।