लखनऊ, 29 मार्च| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के मंगल अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। ये अखंड पाठ 24 घंटों तक अनवरत जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ये अखंड पाठ 5 अप्रैल की दोपहर से शुरू होगा और इसकी पूर्णाहुति 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे होगी। ठीक इसी समय श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला का सूर्य तिलक भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में देवालयों और मंदिरों में रामचरितमानस के अखंड पाठ के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्र और श्री रामनवमी से संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी, इस दौरान उन्होने कहा कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम, मिर्जापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। साथ ही राम लला के दर्शन और उनके माथे पर सूर्य तिलक देखने के लिए अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आगमन की संभावना है।
ऐसे में उन्होने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए फर्श पर जूट की दरियां बिछाने और पीने के साफ़ पानी की व्यवस्था कराने को भी कहा गया।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि इस दौरान कहीं भी अवैध बूचड़खानों का संचालन और स्लाटरिंग न की जाएं।
मुख्यमंत्री ने नवरात्र को देखते हुए नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभागों को कस्बों, शहरों और गांवों में मंदिरों और देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में साफ़-सफाई बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाने और अतिरिक्त सफ़ाई कर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए। नवरात्रों के ही दौरान ईद भी पड़ रही है, ऐसे में इस दौरान किसी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या न हो, इसके लिए पुलिस को भी सतर्क रहने, गश्त बढ़ाने और भीड़ प्रबंधन पर खासा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
(यह ख़बर आईएएनएस से मिले इनपुट्स पर आधारित है)