उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि योगी होने के नाते वह सभी की खुशहाली की कामना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं के बीच मुस्लिम परिवार तो सुरक्षित रहते हैं। लेकिन मुस्लिमों के बीच हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। बुलडोजर एक्शन को लेकर बात करते हुए CM योगी ने कहा कि जो जिस भाषा में समझता है, उसे उसी भाषा में समझाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर उन्होंने कहा कि यदि मामला कोर्ट में नहीं होता तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता। ANI
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI के पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर बात की है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में लोगों की सुरक्षा को लेकर उनसे सवाल किया गया। इस पर जवाब देते हुए CM योगी ने कहा,
“सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होगी, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं। बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था। अफगानिस्तान में क्या हुआ? अगर धुआं है या किसी को चोट लग रही है, तो हमें इससे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए। इसी बात का ध्यान रखने की जरूरत है।”
Yogi Adityanath says, “A Muslim family is the safest among 100 Hindu families. They will have the freedom to follow all their religious practices. But can 50 Hindus be safe among 100 Muslim families? No, Bangladesh is an example of this. pic.twitter.com/8dwCmcxuid
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) March 26, 2025
योगी सरकार में बंद हुए दंगे
इस दौरान CM योगी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सबसे अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साल 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सबसे सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं। अगर 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में दंगे हुए थे, अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुस्लिमों की दुकानें भी जल रही थीं। अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुस्लिमों के घर भी जल रहे थे। साल 2017 के बाद दंगे बंद हो गए।”
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा, “मैं एक साधारण नागरिक हूं। उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं और मैं एक योगी हूं, इसलिए सभी की खुशी की कामना करता हूं। मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं।” उन्होंने सनातन धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म बताते हुए कहा कि दुनिया में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने ताकत का इस्तेमाल कर दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो।”
#WATCH | On being asked if Muslims are safe in the state, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “Muslims are the safest in Uttar Pradesh…If Hindus are safe, then Muslims are also safe here.”
“A Muslim family living among 100 Hindu families is safe. It has the freedom to do… pic.twitter.com/tssSz6qssD
— ANI (@ANI) March 26, 2025
सनातन सबसे प्राचीन: CM योगी
CM योगी ने कहा, “सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म और संस्कृति है। सनातन धर्म के अनुयायियों ने दूसरों को अपने धर्म में परिवर्तित या धर्मांतरण नहीं कराया है। लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला है? दुनिया में कहीं भी ऐसा उदाहरण नहीं है, जहां हिंदू शासकों ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरों पर आधिपत्य स्थापित किया हो…जबकि हर किसी की मानसिकता यह है कि ‘यह मेरा है, वह किसी और का है। यह सब संकीर्ण और सीमित बुद्धि की उपज है। इसके विपरीत, सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए, इस सार्वभौमिक भावना से प्रेरित होकर, पूरा विश्व एक परिवार है।”
रामनवमी और ईद के दौरान सूबे में कानून-व्यवस्था को लेकर बात करते हुए CM योगी ने कहा, “हम समय-समय पर प्रशासन के साथ बैठते हैं। हमने इसके लिए एक SOP पहले ही तैयार की है। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र के बाहर से आने वाले शोर को नियंत्रित किया है या इस संचार के माध्यम से इसे हटा दिया है और नियंत्रित किया है।” पिछले साल रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “अगर हम ऐसा कर सकते हैं, तो बंगाल में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता?”
मथुरा-संभल पर भी की बात
संभल और मथुरा को लेकर बात करते हुए CM आदित्यनाथ ने कहा, “संभल में अब तक 54 तीर्थस्थलों की पहचान हो गई है, आगे जितने भी होंगे, सब ढूंढ़ेंगे।” मथुरा पर सीएम योगी ने कहा, “मथुरा की बात क्यों नहीं उठाऊं? क्या मथुरा श्री कृष्ण की जन्मभूमि नहीं है? हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं वरना वहां बहुत कुछ हो गया होता… सनातन हिंदू धर्म के सभी महत्वपूर्ण स्थान हमारी विरासत के प्रतीक हैं।”