यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं। हालांकि इस Video के वायरल होने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से शूट न पहनने को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके बाद जेडी वेंस हंसते हुए नजर आए थे। इसके बाद लोग वेंस की शादी की फोटो शेयर कर उन्हें ट्रोल कर रहे थे। ऐसे में पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने जेडी वेंस का बचाव किया है।
क्या है मामला:
अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से एक पत्रकार ने उनके पहनावे को लेकर सवाल किया था। पत्रकार ने पूछा था, “आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट हैं? बहुत से अमेरिकी आपको लेकर नाराज हैं। लोगों को लगता है कि आप ऑफिस (व्हाइट हाउस) की गरिमा का सम्मान नहीं करते।”
Brian Glenn asks Volodymyr Zelenskyy why he doesn’t wear a suit. Is he being disrespectful not wearing one? pic.twitter.com/gKHW5R1U7N
— • ᗰISᑕᕼIᗴᖴ ™ • (@4Mischief) March 1, 2025
इस पर जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा था, “मैं यह युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह का या फिर शायद उससे बेहतर…मुझे नहीं पता कैसा होगा। यह तो देखा जाएगा। हो सकता है शूट सस्ता भी हो।”
जेलेंस्की और अमेरिकी पत्रकार के बीच हुई इस बातचीत का Video भी सामने आया था। इस वीडियो को लेकर जेलेंस्की का कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे थे। वहीं कई लोग समर्थन भी कर रहे थे। मजाक उड़ाने वाले में अमेरिकी लोगों की संख्या अधिक थी। वहीं यूक्रेन के अलावा यूरोपीय देशों के लोग जेलेंस्की का समर्थन कर रहे थे।
चूंकि Video में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हंसते हुए नजर आए थे। ऐसे में वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रहीं थीं। ट्रोल्स न केवल जेडी वेंस बल्कि अन्य अमेरिकियों की तस्वीरें शेयर कर मजाक उड़ा रहे थे। कुछ पोस्ट्स देखिए:::
एक यूजर ने वेंस के छोटे साइज के शूट, जिसमें उनके मोजे और शूट के बीच पैर भी दिखाई दे रहे थे, का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “वेंस का शूट देखिए, जो जेलेंस्की को उसके कपड़ों के लिए आलोचना करता है।”
Vance’s suit, which criticized Zelensky for inappropriate clothing pic.twitter.com/5x77GSJJQg
— Devana 🇺🇦 (@DevanaUkraine) February 28, 2025
एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, ज़ेलेंस्की ने सूट नहीं पहना है और यहां जेडी वेंस शॉर्ट्स पहन रखे हैं।”
MAGA: “OMG!! Zelenskyy isn’t wearing a suit!”
Meanwhile, here’s JD Vance wearing shorts…
pic.twitter.com/L8GUUFqAvT— BigBlueWaveUSA2026® 🇺🇸🌊🇺🇦 (@BigBlueWaveUSA) March 2, 2025
एक यूजर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और एलन मस्क की बातचीत का GIF शेयर किया और मस्क से सवालिया लहजे में पूछा, “आप व्हाइट हाउस का सम्मान क्यों नहीं करते? वेंस को लगता है कि आपको सूट पहनना चाहिए।”
Why don’t you respect the Oval Office? Vance thinks you should wear a suit. pic.twitter.com/aBh0HQLXoY
— Andy 🇪🇺 (@Its_A_Nice_Idea) February 28, 2025
इन सबके बीच ट्रोल्स को जेडी वेंस की शादी की तस्वीर हाथ लग गई। फोटो में जेडी वेंस भारतीय कपड़ों में नजर आ रहे हैं। चूंकि अमेरिका, यूरोप समेत कई जगहों पर शादी के दौरान शूट पहनने का रिवाज है। ऐसे में लोगों का कहना था कि जेडी वेंस ने तो अपनी शादी तक में शूट नहीं पहन रखा था।
एक यूजर ने लिखा, “जेडी वेंस ने अपनी शादी में सूट नहीं पहना था।”
Jd Vance didn’t wear a suit to his own wedding pic.twitter.com/qW8AKNnqIV
— adam7867863 (@adam7867863) March 1, 2025
Looks like Vance had a very bad influence from his Indian wife !! otherwise he was ok till got married..
Look here he is not even wearing the traditional Tuxedo suit for his marriage !! pic.twitter.com/GJklgf1z0i— Bhau® (@Bhau_Returns) March 2, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, “वैसे वेंस ने अपनी शादी में सूट नहीं पहना था।”
इस पर जवाब देते हुए पूर्व सासंद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने लिखा, “उसने मंदिर में शादी की थी। व्हाइट हाउस में नहीं।”
He got married at the Temple ! Not in the White House ! https://t.co/aLG7T3Dtq1
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 2, 2025
परेश रावल के इस पोस्ट का मतलब साफ है कि जेडी वेंस ने मंदिर में शादी की थी, व्हाइट हाउस में नहीं। ऐसे में वह मंदिर में होने वाली शादी में शूट पहन के नहीं बल्कि भारतीय परिधान में ही जाएगा। बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भारतीय मूल की हिंदू लड़की उषा चिलुकुरी से विवाह किया है। ऐसे में उनकी शादी मंदिर में भारतीय रीति-रिवाज से हुई थी। इसलिए शादी के दौरान न केवल जेडी वेंस बल्कि उनकी उषा चिलुकुरी वेंस भी भारतीय कपड़ों में थे।