शादी में भारतीय कपड़े पहनने को लेकर उड़ा अमेरिकी उपराष्ट्रपति का मजाक, परेश रावल ने दिया करारा जवाब

जेडी वेंस परेश रावल

पत्नी ऊषा के साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और परेश रावल (फोटो साभार: IT, HT)

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं। हालांकि इस Video के वायरल होने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से शूट न पहनने को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके बाद जेडी वेंस हंसते हुए नजर आए थे। इसके बाद लोग वेंस की शादी की फोटो शेयर कर उन्हें ट्रोल कर रहे थे। ऐसे में पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने जेडी वेंस का बचाव किया है।

क्या है मामला: 

अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से एक पत्रकार ने उनके पहनावे को लेकर सवाल किया था। पत्रकार ने पूछा था, “आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट हैं? बहुत से अमेरिकी आपको लेकर नाराज हैं। लोगों को लगता है कि आप ऑफिस (व्हाइट हाउस) की गरिमा का सम्मान नहीं करते।”

इस पर जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा था, “मैं यह युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह का या फिर शायद उससे बेहतर…मुझे नहीं पता कैसा होगा। यह तो देखा जाएगा। हो सकता है शूट सस्ता भी हो।”

जेलेंस्की और अमेरिकी पत्रकार के बीच हुई इस बातचीत का Video भी सामने आया था। इस वीडियो को लेकर जेलेंस्की का कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे थे। वहीं कई लोग समर्थन भी कर रहे थे। मजाक उड़ाने वाले में अमेरिकी लोगों की संख्या अधिक थी। वहीं यूक्रेन के अलावा यूरोपीय देशों के लोग जेलेंस्की का समर्थन कर रहे थे।

चूंकि Video में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हंसते हुए नजर आए थे। ऐसे में वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रहीं थीं। ट्रोल्स न केवल जेडी वेंस बल्कि अन्य अमेरिकियों की तस्वीरें शेयर कर मजाक उड़ा रहे थे। कुछ पोस्ट्स देखिए:::

एक यूजर ने वेंस के छोटे साइज के शूट, जिसमें उनके मोजे और शूट के बीच पैर भी दिखाई दे रहे थे, का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “वेंस का शूट देखिए, जो जेलेंस्की को उसके कपड़ों के लिए आलोचना करता है।”

एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, ज़ेलेंस्की ने सूट नहीं पहना है और यहां जेडी वेंस शॉर्ट्स पहन रखे हैं।”

 

एक यूजर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और एलन मस्क की बातचीत का GIF शेयर किया और मस्क से सवालिया लहजे में पूछा, “आप व्हाइट हाउस का सम्मान क्यों नहीं करते? वेंस को लगता है कि आपको सूट पहनना चाहिए।”

इन सबके बीच ट्रोल्स को जेडी वेंस की शादी की तस्वीर हाथ लग गई। फोटो में जेडी वेंस भारतीय कपड़ों में नजर आ रहे हैं। चूंकि अमेरिका, यूरोप समेत कई जगहों पर शादी के दौरान शूट पहनने का रिवाज है। ऐसे में लोगों का कहना था कि जेडी वेंस ने तो अपनी शादी तक में शूट नहीं पहन रखा था।

एक यूजर ने लिखा, “जेडी वेंस ने अपनी शादी में सूट नहीं पहना था।”

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि वेंस पर उसकी भारतीय पत्नी का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। अन्यथा वह शादी होने तक ठीक था… देखिए उसने अपनी शादी में पारंपरिक टक्सेडो सूट भी नहीं पहना है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “वैसे वेंस ने अपनी शादी में सूट नहीं पहना था।”

इस पर जवाब देते हुए पूर्व सासंद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने लिखा, “उसने मंदिर में शादी की थी। व्हाइट हाउस में नहीं।”

परेश रावल के इस पोस्ट का मतलब साफ है कि जेडी वेंस ने मंदिर में शादी की थी, व्हाइट हाउस में नहीं। ऐसे में वह मंदिर में होने वाली शादी में शूट पहन के नहीं बल्कि भारतीय परिधान में ही जाएगा। बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भारतीय मूल की हिंदू लड़की उषा चिलुकुरी से विवाह किया है। ऐसे में उनकी शादी मंदिर में भारतीय रीति-रिवाज से हुई थी। इसलिए शादी के दौरान न केवल जेडी वेंस बल्कि उनकी उषा चिलुकुरी वेंस भी भारतीय कपड़ों में थे।

 

Exit mobile version