पाकिस्तान में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। आए दिन अलग-अलग वजहों से हिंदुओं पर हमले किए जाते हैं, धर्म परिवर्तन कराए जाते हैं और हिंदुओं की हत्याएं तक की जा रही हैं। पाकिस्तान में सब कुछ ठीक होने का दावा करने वाली सरकार का कट्टरपंथियों को खुलेआम संरक्षण है और इसके चलते कट्टरपंथियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। पाकिस्तान के पेशावर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक 56 वर्षीय हिंदू सफाई कर्मचारी की हत्या कर दी गई है। इस हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि हिंदू व्यक्ति ने इस्लाम अपनाने से इनकार कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुश्ताक नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
पाकिस्तान के पेशावर के पोस्टल कॉलोनी इलाके में मीना नाथ नामक इस शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के वक्त मीना नाथ अपने काम से लौट रहा था और उसी दौरान उस पर हमला किया गया था। सफाई कर्मी के भाई सागर नाथ ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है। FIR के मुताबिक, आरोपी मुश्ताक पिछले दो-तीन महीनों से मीना नाथ पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाल रहा था और उसने कई बार इससे इनकार भी किया था। हालांकि, आरोपी लगातार मीना पर दबाव बनाता रहा और इनकार करने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
#BREAKING: Minority Hindu Man Meena Nath killed by an Islamist radical in Peshawar of KPK, Pakistan for refusing to convert to Islam. Over years several Hindu, Sikh & Christian community members have faced pressure and violent attacks by Islamists to convert to Islam in Pakistan. pic.twitter.com/5B7iWqTZOY
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 30, 2025
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया है कि आरोपी हमलावर मीना पर हमला करने के बाद फरार हो गया था। हालांकि, घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई और पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने शुरुआती जांच में अपना अपराध कबूल कर लिया है और इस मामले की अधिक जांच चल रही है। हिंदुओं पर हमलों की घटनाओं के बाद आरोपियों को मिलने वाले सरकारी संरक्षण के चलते उनके हौसले बुलंद हैं और अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।