भारत ने रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेले गए ICC चैपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने पिछले 9 महीने में यह दूसरी ICC ट्राफी जीती है इससे पहले पिछले साल जून के आखिर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने टी20 विश्व कप जीता था। ICC चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया। इस बीच रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर भी खूब अटकलें लगाई जा रही थीं जिन पर रोहित ने खुद ही विराम लगा दिया है। अब रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी रोहित के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित ने संन्यास पर क्या कहा?
रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भी अटकलें लगाई जा रही थी कि वे टूर्नामेंट के बाद संन्यास का एलान कर देंगे। जैसे ही भारत ने ट्रॉफी जीती तो इन अटकलों को और बल मिल गया। जीत के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो लाजिमी तौर पर उनसे संन्यास का सवाल भी पूछा गया जिस पर उन्होंने संन्यास की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। रोहित ने ‘भविष्य के प्लान’ को लेकर कहा कि भविष्य का कोई प्लान नहीं है और जो हो रहा है वैसा ही चलता जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं। अफवाहों को तूल मत दीजिएगा।”
रोहित के कोच ने क्या कहा?
रोहित शर्मा के बचपन के कोच रहे दिनेश लाड ने उनके संन्यास को लेकर ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत की है। दिनेश लाड ने कहा कि रोहित और विराट कोहली दोनों में काफी क्रिकेट बचा हुआ है और वे 2 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे एक बात समझ नहीं आ रही है कि लोग रोहित के संन्यास के पीछे क्यों पड़े हैं। अभी टीम इंडिया के पास रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों का विकल्प नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमारे पास युवा खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं या उनके पास क्षमता नहीं है। अभी युवा खिलाड़ियों को अनुभव की ज़रूरत है।”
रोहित की फिटनेस पर क्या बोले कोच?
कुछ दिनों पहले कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद द्वारा रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहे जाने के बाद खूब हंगामा हुआ था। दिनेश लाड ने उनकी फिटनेस को लेकर कहा कि रोहित पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह फिट नहीं होते तो क्या चयनकर्ता उन्हें टीम में चुन लेते क्योंकि इंडिया की टीम रोहित के घर की टीम तो नहीं है। बकौल दिनेश लाड, वे इंडिया के लिए खेल रहे हैं और वह अगर फिट नहीं होते तो धोनी के बाद सफल कप्तान नहीं होते।