वक्फ बिल पर सीएम योगी का बड़ा बयान आया सामने; बोले- ऐतिहासिक स्थलों पर मनमाने दावे बर्दाश्त नहीं

यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी – सीएम योगी

Waqf Bill पर सीएम योगी का बयान

Waqf Bill पर सीएम योगी का बयान

जिस तीर्थराज प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े महापर्व महाकुंभ का आयोजन होता है, उसी पावन भूमि को वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति बताने का दुस्साहस किया था। लेकिन अब इस मनमाने दावे पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुरुवार तड़के 1:56 मिनट पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के लोकसभा में पारित होने की बात करते हुए सीएम योगी ने बिल का विरोध कर रहे दलों पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने साफ कहा, “इन दलों के लिए वोट बैंक जरूरी है। वक्फ बिल के नाम पर निषादराज की भूमि तक पर कब्जा किया गया। हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि संशोधन द्वारा इसकी खामियां दूर कर रहे हैं।” यही नहीं, वक्फ बिल और महाकुंभ पर बोलते हुए सीएम योगी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर ज़मीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘अब सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर उसके मनमाने दावे अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी – सीएम योगी

प्रयागराज में निषादराज गुह्य की जयंती समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बिल और महाकुंभ पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जब हम महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे थे, तो वक्फ बोर्ड कह रहा था कि कुंभ मेले की भूमि भी वक्फ की जमीन है। इस पर हमने कहा – क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बोर्ड बन गया है? भू-माफिया प्रदेश में नहीं चल सकते। वे तो पहले ही यूपी से अलविदा ले चुके हैं। अब यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी।”

सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड की अनियमितताओं को रोकने के लिए उठाए गए विधायी कदमों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण अधिनियम पहले ही लोकसभा में पारित हो चुका है, और अब इसे राज्यसभा में भी मंजूरी मिल जाएगी।”

योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य अब किसी भी अवैध दावे को बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा, “जो लोग राष्ट्र के प्रति वफादार हैं, वे हमेशा अपना रास्ता खोज लेंगे।”

Exit mobile version