‘ममता चुप हैं, दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं’: बंगाल हिंसा को लेकर भड़के सीएम योगी, कहा- लातों के भूत बातों से नहीं मानते

कोलकाता हाई कोर्ट का किया धन्यवाद

बंगाल हिंसा को लेकर भड़के सीएम योगी

बंगाल हिंसा को लेकर भड़के सीएम योगी

बंगाल में जारी हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सख्त प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने मंगलवार को दंगाइयों को लेकर कड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग बांग्लादेश को पसंद करते हैं, उन्हें वहीं चला जाना चाहिए।” सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में दंगाइयों और सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाईयों को शांतिदूत कहती हैं अरे लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं।”

यह बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई जिले में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी स्पष्ट और सख्त नीतियों का भी उल्लेख किया।

यूपी से सीखे बंगाल

सीएम योगी ने बंगाल हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पूरा मुर्शिदाबाद एक हफ्ते से जल रहा है। सरकार मौन है। सब लोग मौन हैं। कौन मौन है दंगों पर? समाजवादी पार्टी मौन है। वे धमकी से धमकी दे रहे हैं। बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उसका समर्थन किया जा रहा है। अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए। क्यों भारत की धरती पर बोझा बने हुए हो?”

उन्होंने 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को याद करते हुए कहा, “हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है। बिना डंडे के मानेंगे नहीं। आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाईयों को शांतिदूत कहती हैं अरे लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं।”

इसके बाद, योगी ने “सेक्युलरिज़्म” पर भी कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा, “सेक्युलरिज़्म के नाम पर इन लोगों ने दंगा करने वालों को छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है, सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।” साथ ही, उन्होंने पश्चिम बंगाल के माननीय उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया, जिन्होंने वहां केंद्रीय बलों की तैनाती कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है।

 

Exit mobile version