डेबिट, क्रेडिट के बाद अब आ रहा है Water Card; जल्द ही 5,000 ‘Water ATM’ लगाने की योजना शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार

जानें कब शुरू हो सकती है यह योजना

दिल्ली सरकार की शहर में 5,000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की योजना (AI द्वारा बांया गया चित्र)

दिल्ली सरकार की शहर में 5,000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की योजना (AI द्वारा बांया गया चित्र)

दिल्ली चुनावों में ‘पीने के पानी में गंदगी’ एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा था, और अब दिल्लीवासियों के लिए एक राहत की खबर आई है। जहां आम आदमी पार्टी की सरकार के शासन में दिल्लीवासियों को पीने के लिए साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही थीं, वहीं भाजपा सरकार ने सत्ता संभालते ही इस समस्या के समाधान के लिए बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। दरअसल, रेखा गुप्ता की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 5,000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इन वाटर एटीएम को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा, खासकर उन इलाकों में जहां पाइपलाइन नहीं है और लोग जलापूर्ति के लिए टैंकरों पर निर्भर हैं। इस एटीएम की मदद से लोग सिर्फ एक कार्ड या सिक्का डालकर सस्ते और शुद्ध पानी का लाभ उठा सकेंगे।

जानें क्या है ‘Water ATM’ और कैसे काम करेगी यह योजना

‘वाटर एटीएम’ एक खास मशीन है, जो लोगों को साफ और शुद्ध पानी उपलब्ध कराएगी। इसमें आप एक कार्ड या सिक्का डालकर पानी ले सकेंगे। इन मशीनों को दिल्ली के व्यस्त बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्थापित किया जाएगा, ताकि लोगों को आसानी से पानी मिल सके और बोतलें खरीदने की जरूरत कम हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्लीवासियों को सस्ता और साफ पानी मुहैया कराना है। खासकर गर्मियों के दौरान, जब पानी की कमी बढ़ जाती है, यह ‘वाटर एटीएम’ काफी मददगार साबित होंगे। इसके अलावा, इससे प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल भी घटेगा, जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगा।

अधिकारियों का कहना है कि ये ‘वाटर एटीएम’ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत लगाए जाएंगे। यानी सरकार और निजी कंपनियां मिलकर इस परियोजना को शुरू करेंगी। पहले चरण में ये मशीनें उन इलाकों में लगाई जाएंगी, जहां पानी की सबसे अधिक जरूरत है। इसके बाद, धीरे-धीरे पूरे शहर में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने बताया कि यह योजना जल्द ही लागू होने वाली है, और फिलहाल जगहों का चयन और मशीनों की स्थापना की तैयारी चल रही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक ज्यादातर ‘वाटर एटीएम’ काम करना शुरू कर दें।

Exit mobile version