‘औरंगजेबपुर’ कहलायेगा ‘शिवाजी नगर’ तो वहीं ‘गाजीवाली’ बनेगा ‘आर्य नगर’; मुगलिया गुलामी की मानसिकता के नामो-निशान मिटाने के मिशन पर धामी सरकार

जानें सीएम धामी ने और किन-किन जगहों के बदले नाम

CM Dhami ने कई जगहों के नाम बदले

CM Dhami ने कई जगहों के नाम बदले (Image Source: X)

इन दिनों पूरे भारत में मुगलिया गुलामी की मानसिकता को खत्म करने की मुहिम तेज हो गई है। लोग जगह-जगह गुलामी की इस मानसिकता से छुटकारा पाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसी दिशा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इतिहास के बोझिल नामों को बदलने का फैसला किया है। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर के औरंगजेबपुर, गाजीवाली जैसे कई अन्य स्थानों को नया स्वरूप दिया है, जिससे वे भारतीय संस्कृति और जनभावना के अनुरूप बन सकें।

खास बात यह है कि यह ऐतिहासिक निर्णय ईद के दिन लिया गया, मानो यह संकेत हो कि अब देश की विरासत को विदेशी आक्रांताओं की छाया से मुक्त किया जाएगा। सीएम धामी ने इस बदलाव को भारतीय संस्कृति और जनभावना के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि लोग अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा ले सकें और उन महापुरुषों को सम्मान दे सकें, जिन्होंने सनातन संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई।

हरिद्वार में इन स्थानों को मिला नया नाम

क्र. ब्लॉक का नाम वर्तमान स्थान का नाम प्रस्तावित नया नाम
1 भगवापुर ब्लॉक औरंगजेबपुर शिवाजी नगर
2 बहादराबाद ब्लॉक गाजीवाली आर्य नगर
3 नासिर ब्लॉक मोहम्मदपुर जट मोहनपुर जट
4 खानपुर सूरीली अंकोरनगर
5 खानपुर ब्लॉक इब्राहीमपुर नंदपुर
6 खानपुर श्री कृष्णपुर
7 रुड़की ब्लॉक अकबरपुर फजलपुर विजयनगर

देहरादून जिले में इन जगहों के बदले गए नाम

क्र. ब्लॉक का नाम वर्तमान स्थान का नाम प्रस्तावित नया नाम
1 देहरादून नगर निगम मियांवाला रामजीवाला
2 विकासनगर ब्लॉक पीरवाला केशरी नगर
3 सहसपुर ब्लॉक चंदपुर खुर्द पृथ्वीराज नगर
4 अब्दुल्लापुर दक्षनगर

नैनीताल जिले में इन जगहों के बदले गए नाम

क्र. वर्तमान स्थान का नाम प्रस्तावित नया नाम
1 नवाबी रोड अटल मार्ग
2 पंचकी से आईटीआई मार्ग गुरु गोविंद सिंह मार्ग

जिला उधम सिंह नगर में इन स्थानों को मिला नया नाम

क्र. वर्तमान स्थान का नाम प्रस्तावित नया नाम
1 नगर पंचायत गुलरभोज भूमि कौशल्या पुरी

 

Exit mobile version