हरियाणा में हिसार में सोमवार (14 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के पहले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी है जिसमें 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ समारोह यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई इकाई और कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) का शिलान्यास तथा रेवाड़ी में 4 लेन बाईपास का शुभारंभ किया है। पीएम मोदी ने हरियाणा में कुल ₹10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। पीएम मोदी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी जमकर तारीफ की है।
पीएम मोदी ने की CM नायब सैनी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए सीएम नायब सैनी की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा, “सामाजिक न्याय के गरीब कल्याण के पथ को हरियाणा की भाजपा सरकार भी निरंतर सशक्त कर रही है। सरकारी नौकरियों की भी हरियाणा में क्या हालत थी, आप सबको पता है। पहले अगर किसी की नौकरी लगती होती थी तो कहा जाता था कि किसी नेता के साथ लग जाओ या पैसे ले आओ।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि नायब सिंह सैनी जी की सरकार ने कांग्रेस की इस बीमारी का इलाज कर दिया है। बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरियां देने का जो ट्रैक रिकॉर्ड हरियाणा का है, वो अद्भुत है। मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे साथी मिले हैं, ऐसी साथी-सरकार मिली है। यहां के 25 हज़ार नौजवानों को सरकारी नौकरी ना मिले, इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया था। लेकिन इधर मुख्यमंत्री नायब सैनी जी ने शपथ ली, उधर हजारों युवाओं को नियुक्ति-पत्र जारी कर दिये गए। ये भाजपा सरकार का सुशासन है और अच्छा ये है कि नायब सिंह सैनी जी की सरकार आने वाले वर्षों में हजारों नई नौकरियों का रोडमैप बनाकर चल रही है।”
‘विकास के पथ पर हरियाणा की गाड़ी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की गाड़ी अब विकास के पथ पर दौड़ रही है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हरियाणा के किसानों का सामर्थ्य बढ़े। हरियाणा की भाजपा सरकार, अब राज्य की 24 फसलों को MSP पर खरीदती है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ भी मिला है। इस योजना के तहत, लगभग नौ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के क्लेम दिए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि से साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए हरियाणा के किसानों की जेब में गए हैं। हरियाणा सरकार ने अंग्रेज़ों के जमाने से चले आ रहे आबियाना को भी खत्म कर दिया है। आबियाने का जो 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया था, वो भी माफ हो गया है।”