जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि AAP विधायक मेहराज मलिक ने हिंदुओं को टारगेट करते हुए अपशब्द कहे थे। इसके अलावा विधानसभा में भी BJP और PDP को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। ऐसे में भाजपा व पीडीपी विधायकों ने पहले तो AAP विधायक मेहराज मलिक से बात की। हालांकि मामला बिगड़ गया और हाथापाई शुरू हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
क्या है मामला:
दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक ने BJP और PDP पर आपस में मिले होने का आरोप लगाने के साथ ही PDP विधायक वहीद पारा को देशद्रोही बताते हुए टिप्पणी करनी शुरू कर दी। इससे सदन में मौजूद BJP और PDP विधायक भड़क गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से हाथापाई शुरू हो गई।
#WATCH || After the scuffle, Mehraj was taken to the Assembly house; NC MLA Hilal Akbar Lone calmed him down#JammuandKashmirAssemblySession2025 #AssemblySession #Jammuandkashmir pic.twitter.com/qDP7RW4KCA
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) April 9, 2025
इसको लेकर BJP विधायक विक्रम रंधावा का बयान आया है। उन्होंने कहा है, “मेहराज मलिक रोज कुछ ना कुछ बोलता रहता है। अब उसने सोशल मीडिया में लिखा है कि हिंदू तिलक लगा कर मारपीट और रेप करता है।”
इसके बाद विधानसभा में मौजूद अन्य BJP नेताओं ने भी मेहराज मलिक के बयान का विरोध किया। इस दौरान BJP विधायक विक्रम रंधावा ने यह भी कहा, “मलिक ने हिंदुओं को गाली दी है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम उसे जवाब देंगे।”
#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में AAP विधायक मेहराज मलिक की भाजपा विधायकों के साथ तीखी बहस हुई। pic.twitter.com/OKJfOtoFUV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
इसके अलावा, विधानसभा परिसर में मौजूद पत्रकारों से जब AAP विधायक मेहराज मलिक बात कर रहे थे, तब भी उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। सामने आए VIDEO में पहले तो वह किसी ऊंचे स्थान पर खड़े होकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके बाद धक्का देने के चलते वह नीचे गिर जाते हैं और फिर थोड़ी ही देर बार उनके साथ धक्का-मुक्की होती दिखाई देती है। इस दौरान वीडियो में लोगों को ‘गाली क्यों दे रहे’ कहते हुए सुना जा सकता है।
बता दें कि इससे मामले मार्च 2025 में भी AAP विधायक मेहराज मलिक ने हिंदू विरोधी बयान दिया था। मलिक ने कहा था कि हिंदू शराब की दुकानें इसलिए बंद नहीं करते क्योंकि उन्हें इसकी लत है। उन्होंने कहा था, “हिंदू शराब की दुकानें बंद नहीं करेंगे क्योंकि वे त्योहारों और शादियों में भी शराब पीते हैं। उन्हें इसकी लत है।” उनके इस बयान को लेकर हिंदुओं ने विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किए थे।