Rajnath Singh After Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्शन में नजर आए हैं। बुधवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों को बहुत जल्द करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस नृशंस हमले के जवाब में हर जरूरी और उपयुक्त कदम उठाएगी। यह केवल हमले में शामिल आतंकियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन लोगों तक भी पहुंचेगा जो पर्दे के पीछे से इन साजिशों को अंजाम देने में लगे हैं।
बता दें मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें पहले 1 पर्यटक के मौत और 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आई। इसके बाद देर शाम तक मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई। इसके बाद से ही भारत सरकार और सेना के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं पहलगाम के गुनहगार? 3 दहशतगर्दों के स्केच जारी, आतंकियों के खिलाफ अब शुरू होगा एक्शन
‘भारत को आतंक नहीं डराया जा सकता’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने देशवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भारत को इस तरह की कायरतापूर्ण आतंकी हरकतों से डराया नहीं जा सकता। हम न सिर्फ आतंकियों तक पहुंचेंगे, बल्कि उन हाथों को भी बेनकाब करेंगे जो पर्दे के पीछे से इस हिंसा की साजिश रचते हैं। इन नापाक हरकतों के जवाब में सख्त और तेज कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh says, “We lost many innocent lives in the cowardly act in Pahalgam. We are deeply distressed. I express my condolences to the families who lost their loved ones… I want to repeat India’s resolve against… pic.twitter.com/OhuX8rkghy
— ANI (@ANI) April 23, 2025
जल्द होगा जोरदार एक्शन (Operation Pahalgam)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम (Pahalgam Attack) में कायरतापूर्ण कृत्य में हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दोहराना चाहता हूं। आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की गहन समीक्षा
पहलवान हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद रक्षा मंत्री ने सुरक्षा हालात की गहन समीक्षा की। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और सैन्य अभियान महानिदेशक मौजूद थे। बैठक में सशस्त्र बलों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी युद्ध तत्परता और आतंक विरोधी अभियानों को और प्रभावी बनाएं।
PM मोदी लौटे, शाह पहुंचे श्रीनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर बुधवार सुबह भारत लौटकर इस घटना की गंभीरता को दर्शाया। गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को ही श्रीनगर पहुंच गए और उन्होंने सुरक्षा समीक्षा का नेतृत्व संभाला। प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा है कि इस हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।