केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया है। इस बिल को लेकर संसद में विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसके अलावा कई इस्लामी संगठन और नेता भी विरोध कर रहे हैं। वहीं देश के कोने-कोने से वक्फ बिल के समर्थन की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं। भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क में उतरकर जश्न मनाया। इस दौरान मुस्लिम महिलाएं हाथ में तख्ती लेकर समर्थन करती नजर आईं।
वक्फ संशोधन विधेयक किए गए प्रावधानों से मुस्लिम समाज खुश और उत्साहित नजर आ रहा है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर उतरकर मुस्लिम समुदाय के लोग इस संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। वास्तव में देखें तो इस विधेयक को लेकर आमजन मुखरता से अपनी राय जाहिर नहीं कर रहे हैं। लेकिन भोपाल में जो नजारा सामने आया है, वह मुस्लिमों की इस विधेयक को लेकर संतुष्टि को जाहिर कर रहा है।
देश में कई जगह मुस्लिम समुदाय वक्फ बिल का विरोध कर रहा है। इधर भोपाल में वक़्फ़ बिल के समर्थन में थाना बिलखारिया क्षेत्र के रहमत मस्जिद कोटा में कार्यक्रम चल रहा है. यहाँ मुस्लिम समुदाय के लोग आतिशबाजी कर रहे हैं और ढोल नगाड़े बजाकर मिठाई वितरण कर रहे हैं।#वक़्फ़ #BreakingNews pic.twitter.com/khXpvYQ3pV
— भीम सिंह मीणा (@bheemsinghmeena) April 2, 2025
भोपाल के आनंदपुर क्षेत्र के कोकता मैदान में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोग अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं। महिलाएं बुर्के में पहुंची और अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं। ढोल बज रहे हैं और लोग अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए हाथों में पोस्टर लिए हुए हैं, जिन पर “शुक्रिया मोदी जी” लिखा हुआ है।
भोपाल, मध्य प्रदेश: मुस्लिम समुदाय ने वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में रैली निकाली, जिसमें बुर्का पहनी महिलाएं फूल और पोस्टर लेकर पीएम मोदी का आभार जता रही थीं। संसद में बिल पेश किए जाने पर हताई खेड़ा बांध के पास जश्न मनाया गया pic.twitter.com/p3lv8Pp9XI
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 2, 2025
इसी तरह भोपाल के ही हताई खेड़ा क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज के लोग इस विधेयक को लेकर अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं। संशोधन विधेयक को लेकर खुशियां मनाने वाली महिलाओं का कहना है कि देश की मोदी सरकार मुस्लिम समाज के उत्थान और कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है।
वक्फ बिल के समर्थन में मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल!
भोपाल में थाना बिलखिरिया क्षेत्र की रहमत मस्जिद के बाहर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ तैयारियां जोरों पर हैं।
आज दोपहर 12 बजे मिठाई वितरण का आयोजन होगा। भोपाल, ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश का मुस्लिम समाज इस बिल के समर्थन में… pic.twitter.com/qWHj7A8v5G
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 2, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक कानून को खत्म कर सरकार ने उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाया है। विधेयक में किए गए संशोधनों से भी समाज को लाभ होने वाला है। कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इन संशोधनों का विरोध कर रहे हैं। उनके मंसूबे पूरे नहीं होने वाले।