Neeraj Chopra On Arshad Nadeem: पहलगाम हमले के बाद भारत के लिए जेवलीन थ्रो में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया में उनके और उनके परिवार के खिलाफ जमकर गुस्सा भूटा। इसके पीछे का कारण था कि उन्होंने पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक यानी एनसी क्लीसिक में पार्टिसिपेट करने का निमंत्रण दिया था। हालांकि, अब नीरज ने अपनी चुप्पी तोड़ते गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति और उनके परिवार को निशाना बनाया गलत है।
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और अपने प्रस्तावित नीरज चोपड़ा क्लासिक (एनसी क्लासिक) में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को आमंत्रित करने के फैसले पर उपजे विवाद पर दुख (Neeraj Chopra On Pahalgam Attack) जताया है।
पढ़ें नीरज चोपड़ा का दर्द
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पोस्ट में लिखा ‘मैं आमतौर पर कम बोलने वाला व्यक्ति हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जो गलत समझता हूं उसके खिलाफ नहीं बोलूंगा। खासकर तब जब बात हमारे देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान और प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने की आती है। नीरज चोपड़ा क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अरशद नदीम को आमंत्रित करने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है। इसमें से अधिकांश नफरत और गाली-गलौज ही है। उन्होंने मेरे परिवार को भी इससे बाहर नहीं रखा।
चोपड़ा ने आगे कहा कि मैंने अरशद को जो निमंत्रण दिया था। वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को था निमंत्रण था। न इससे ज्यादा, न इससे कम। एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों का घर बनाना था। पहलगाम में आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को निमंत्रण भेजा गया था। पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की उपस्थिति पूरी तरह से असंभव थी।
ये भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख की 15 कॉर्प्स कमांडर के साथ बैठक जारी
मेरा देश और उसके हित हमेशा पहले आएंगे। जो लोग अपने लोगों को खोने के गम से गुजर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। पूरे देश के साथ-साथ मैं भी इस घटना से आहत हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे देश की प्रतिक्रिया एक राष्ट्र के रूप में हमारी ताकत को दर्शाएगी और न्याय होगा। मैंने अपने देश को गर्व के साथ देखा है। इसलिए मेरी ईमानदारी पर सवाल उठते देखना दुखद है। मुझे और मेरे परिवार को बिना किसी कारण के निशाना बना रहे हैं।
हम साधारण लोग हैं, कृपया हमें कुछ और न समझाएं। मीडिया के कुछ वर्गों ने मेरे बारे में बहुत सारी झूठी कहानियां गढ़ी हैं, लेकिन सिर्फ़ इसलिए कि मैं नहीं बोलता, यह सच नहीं हो जाता। मुझे यह समझना भी मुश्किल लगता है कि लोग कैसे अपनी राय बदलते हैं। जब मेरी मां ने एक साल पहले एक मासूम टिप्पणी की थी तो उनके विचारों की प्रशंसा की गई थी। आज लोग उसी बयान के लिए उन्हें निशाना बनाने से पीछे नहीं हटे हैं।
आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही देश में पाकिस्तान के प्रति गहरा आक्रोश है। सेना और सरकार राजनीतिक तरीके से कदम उठा रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इसी बीच नीरज चोपड़ा क्लासिक (एनसी क्लासिक) में अरशद नदीम को निमंत्रण देने को लेकर नीरज चोपड़ा निशाने (Neeraj Chopra) पर आ गए थे।