अगर आप भारतीय हैं और क्रिकेट में आपकी गहरी दिलचस्पी है, तो इस समय आपका ध्यान आईपीएल(IPL) पर ही टिका होगा। क्रिकेट का यह महाकुंभ पूरे जोश और रोमांच के साथ जारी है, लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। बारबाडोस से आई इस खबर ने क्रिकेट समुदाय में हलचल मचा दी है। दरअसल, कनाडा टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस किर्टन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जमैका ग्लेनर की रिपोर्ट के मुताबिक, किर्टन को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, जहां उनके पास से 9 किलो कैनबिस (ड्रग्स) बरामद हुआ। इस घटना ने क्रिकेट जगत में बड़ी बहस छेड़ दी है, क्योंकि यह मामला सिर्फ एक खिलाड़ी से जुड़ा नहीं बल्कि खेल की छवि पर भी असर डाल सकता है।
कनाडा क्रिकेट बोर्ड का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलस किर्टन 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस लेकर यात्रा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, कनाडा में 57 ग्राम तक कैनबिस रखना अपराध नहीं है, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से ले जाने की अनुमति नहीं होती। निकोलस के पास तय सीमा से 160 गुना ज्यादा कैनबिस मिलने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना पर अब क्रिकेट कनाडा ने आधिकारिक बयान जारी किया है।
क्रिकेट कनाडा ने अपने बयान में कहा, “हमें राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी निकोलस किर्टन से जुड़े हालिया आरोपों और उनकी हिरासत की जानकारी मिल गई है। हम इस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, हम आगे अपडेट देंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और क्रिकेट के भीतर ईमानदारी और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए दृढ़ हैं। हालांकि, इस जांच के बीच हमारी राष्ट्रीय पुरुष टीम का पूरा ध्यान आगामी उत्तरी अमेरिका कप की तैयारियों पर केंद्रित है, और हम अपने खिलाड़ियों को इससे प्रभावित नहीं होने देना चाहते।”
कौन हैं निकोलस किर्टन?
निकोलस किर्टन एक बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं, जो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ उपयोगी गेंदबाजी भी कर लेते हैं। बारबाडोस में जन्मे किर्टन वेस्टइंडीज के अंडर-17 और अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज की सीनियर टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कनाडा की ओर से खेलने का फैसला किया।
26 साल के निकोलस किर्टन ने अब तक कनाडा के लिए 21 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 514 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 627 रन बनाए हैं। बल्ले के अलावा, वह अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से भी टीम के लिए अहम योगदान देते हैं।