BJP नेता के घर ग्रेनेड अटैक: बादल ने मांगा CM मान का इस्तीफा तो पंजाब के मंत्री ने पाक और लॉरेंस कनेक्शन का किया ज़िक्र

जिस जगह यह हमला हुआ है वहां से 50 मीटर दूर PCR टीम तैनात रहती है और इससे केवल 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन भी है

सुखबीर बादल ने सीएम मान का इस्तीफा मांगा है

सुखबीर बादल ने सीएम मान का इस्तीफा मांगा है

पंजाब के जालंधर में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर जोरदार धमाका हुआ। कुछ अज्ञात लोग ई-रिक्शा में सवार होकर आए और रात करीब 1 बजे घर के बाहर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। गनीमत रही कि इस हमले में किसी को चोट नहीं पहुंची लेकिन घर के आंगन में काफी नुकसान हुआ है। घटना के वक्त कालिया अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक ई-रिक्शा को मौके से गुजरते हुए साफ देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जगह यह हमला हुआ है वहां से 50 मीटर दूर PCR टीम तैनात रहती है और इससे केवल 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। कालिया को पहले से ही पंजाब सरकार की तरफ से चार गनमैन की सुरक्षा मिली हुई है। उनके सुरक्षा प्रभारी निशान सिंह धमाके के बाद तुरंत हरकत में आए और हालात को संभाला लिया। इस हमले के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस स्टेशन के करीब हुए इस हमले के बाद राजनेताओं ने भी पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ा सवाल उठाए हैं। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत कई नेता मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे हैं।

पंजाब में प्रदर्शन करेगी BJP

इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मनोरंजन कालिया के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। उन्होंने BJP द्वारा प्रदर्शन किए जाने का एलान करते हुए भगवंत मान का इस्तीफा मांगा और मुलाकात व धमाके से हुए नुकसान की तस्वीरें X पर शेयर की हैं। साथ ही, एक अन्य पोस्ट में बिट्टू ने घटना का वीडियो भी शेयर किया है। बिट्टू ने लिखा, “यह ग्रेनेड हमला पंजाब की शांति, लोकतंत्र और कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है। यह जघन्य कृत्य पंजाब सरकार की पूर्ण विफलता और सुरक्षा बनाए रखने में उसकी अक्षमता दिखाता है। इस तरह की कायराना हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना कर्तव्य नहीं निभा सकते तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”

बिट्टू ने आगे लिखा, “पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति तेज़ी से बिगड़ रही है, जिसमें एक खास राजनीतिक दल को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हम दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा स्वतंत्र, समयबद्ध जांच की मांग करते हैं। भाजपा आज इस हमले के विरोध में पंजाब सरकार के खिलाफ सभी मंडलों में विरोध प्रदर्शन करेगी और पंजाब सरकार के पुतले जलाएगी। मैंने कालिया जी को आश्वस्त किया कि इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है।”

बादल ने मांगा मान का इस्तीफा

शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी BJP नेता के घर हमले की घटना को लेकर मान सरकार को घेरा है और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। बादल ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पंजाब में अराजकता की सारी हदें पार हो गई हैं। पुलिस थानों, पूजा स्थलों पर हमले और बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने के बाद अब पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला हुआ है।” बादल ने आगे लिखा, “इन सभी घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं हैं। मुख्यमंत्री को इन घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।”

मंत्री ने बताया ‘पाकिस्तान कनेक्शन’

पंजाब सरकार के मंत्री मोहिंदर भगत भी इस हमले के बाद मनोरंजन कालिया का हाल-चाल जानने पहुंचे थे। इसके बाद भगत ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस हमले का पाकिस्तान कनेक्शन होने की बात कही है। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को पंजाब की शांति हजम नहीं हो रही है कि पंजाब में शांति है और यहां विकास हो रहा है। हो सकता है कि इन शरारती लोगों को पाकिस्तान से भी संरक्षण मिल रहा हो। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो भी वायरल हुई थी। पाकिस्तान द्वारा पहले भी पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश की जाती रही है और पंजाब की सुख-शांति उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है। सीएम साहब को सारी रिपोर्ट दे दी गई है।”

Exit mobile version