झारखंड से एक बार फिर समाजिक सौहार्द को तोड़ने की घिनौनी कोशिश की खबर सामने आई है। कोडरमा जिले के छतरबर गांव में महायज्ञ के लिए भिक्षाटन करती महिलाओं पर कट्टरपंथियों ने पत्थरबाजी की, जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। इस हिंसक हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए ड्रोन से छतों की तलाशी शुरू कर दी है, जहां से भारी मात्रा में पत्थर इकट्ठा किए जाने का शक है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई गांव में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सामूहिक सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया जाना है। इसी के तहत करीब 60 महिलाएं कलश यात्रा लेकर भिक्षाटन के लिए आसपास के सात गांवों में निकली थीं। जब यह यात्रा छतरबर गांव से गुजर रही थी, तभी कुछ कट्टरपंथियों ने छतों से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे कई महिलाओं के कलश क्षतिग्रस्त हो गए।
हमले की सूचना मिलते ही चेचाई गांव के लोग आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध जताने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख कोडरमा जिला मुख्यालय से पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला और चौक पर इकट्ठा भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
चेचाई गांव के लोगों का कहना है कि यह हमला न सिर्फ उनकी धार्मिक आस्था पर चोट है, बल्कि समाज में अशांति फैलाने की साजिश भी है। वे दोषियों की तत्काल पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन ने हालात को देखते हुए ड्रोन के जरिए इलाके की निगरानी शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है।