जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इस हमले को लेकर भारत में गुस्से का माहौल है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। इससे पहले मोदी सरकार के कार्यकाल में ही भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर चुका है। अब पाकिस्तान पर इससे भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है। इस बीच X पर भारतीय नौसेना का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे हमले की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं।
नौसेना ने क्या कहा?
भारतीय नौसेना के जिस पोस्ट को लेकर चर्चा हो रही है वो शनिवार सुबह किया गया है। नौसेना ने X पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एकता में शक्ति, उद्देश्य के साथ उपस्थिति।” इस पोस्ट के साथ दो हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है जिनमें एक ‘मिशन के लिए तैयार’ और दूसरा ‘किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह’ है। नौसेना ने जो तस्वीर शेयर की है वो हिंद महासागर क्षेत्र में हुए कैपस्टोन थिएटर लेवल ऑपरेशनल एक्सरसाइज (ट्रोपेक्स) के 2025 संस्करण की है।
Power in unity; Presence with Purpose
#MissionReady#AnytimeAnywhereAnyhow pic.twitter.com/EOlQFyXFgJ
— IN (@IndiannavyMedia) April 26, 2025
क्या कह रहे हैं लोग?
नौसेना के पोस्ट पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक X यूज़र ने इस पोस्ट पर लिखा, “यह कोई आम बात नहीं है। भारतीय नौसेना एक संदेश दे रही है!” वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, “महासागर में पाकिस्तान के पास अपने सर्वश्रेष्ठ विध्वंसक और पनडुब्बी भेजना स्पष्ट रूप से नियमित बात नहीं है, यह सिर्फ इतना है कि कौन पहले शुरुआत करता है और भारत चाहता है कि पाकिस्तान पहले शुरुआत करे, यदि नहीं तो हम धीरे-धीरे उन्हें युद्ध के कगार पर पहुंचा देंगे!” एक यूज़र ने लिखा, “कराची को एक बार फिर जलाने का समय आ गया है…”
कितनी है भारत-पाक की नौसेना की ताकत?
भारत और पाकिस्तान की नौसेनाओं की शक्ति की बात करें तो भारतीय नौसेना पाकिस्तान की तुलना में तकनीकी रूप से उन्नत और आकार में बड़ी है। वर्तमान में भारत के पास लगभग 293 युद्धपोत हैं, जिनमें 2 विमानवाहक पोत (INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य), 19 पनडुब्बियां, 13 विध्वंसक, 14 फ्रिगेट, 18 कोरवेट और 29 गश्ती पोत शामिल हैं। इसके अलावा, भारत की नौसेना में INS अरिहंत जैसी परमाणु-संचालित पनडुब्बियां भी शामिल हैं जो इसकी रणनीतिक क्षमता को बढ़ाती हैं। वहीं, पाकिस्तानी नौसेना की बात करें तो इसके पास कुल 121 पोत हैं, जिनमें 8 पनडुब्बियां, 9 फ्रिगेट, 16 कोरवेट और 85 गश्ती पोत शामिल हैं। हाल ही में, पाकिस्तान ने चीन से हैंगोर-क्लास पनडुब्बियां प्राप्त की हैं।