सेनाएं अलर्ट हैं कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे: राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) शाम देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान एलान किया कि ऑपरेशन सिंदूर को अभी सिर्फ स्थगित किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि तीनों सेनाएं अभी अलर्ट पर हैं। पीएम मोदी ने सख्त अंदाज में कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए और इन हमलों में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा और न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, खुफिया एजेंसियों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट को पूरा करने लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनके साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं देश की हर माता को, देश की हर बहन को, देश की बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं।” पीएम मोदी ने कहा, “हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारे बेटी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया है। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला और भारत के ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि हौसला भी थर्रा गया।

पीएम मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा, “आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे। जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया और इस बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया था। 

पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमलों पर भी पीएम मोदी ने तीखा वार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गुरुद्वारों, मंदिरों, घरों और स्कूलों को निशाना बनाकर घिनौनी हरकत की है। उन्होंने कहा, “उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में वह खुद बेनकाब हो गया। पूरी दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने कितनी कमजोर साबित हुईं — हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया।” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की तैयारी सीमावर्ती इलाकों पर हमले की थी, लेकिन भारत ने उसकी छाती पर सीधा प्रहार किया। हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना साधकर हमला किया, जिससे पाकिस्तान की वायुसेना के उन एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचा जिन पर वह गर्व करता था। पहले ही तीन दिनों में भारत ने पाकिस्तान को ऐसा नुकसान पहुँचाया, जिसकी उसे कल्पना भी नहीं थी।”

पीएम मोदी ने कहा, “भारत की निर्णायक और आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचाव के रास्ते तलाशने लगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसने तनाव कम करने की अपीलें शुरू कर दीं। आखिरकार, 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक भारत आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को गंभीर क्षति पहुँचा चुका था। आतंकी मारे जा चुके थे और उनके ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए थे। जब पाकिस्तान ने यह भरोसा दिलाया कि अब उसकी ओर से कोई आतंकी या सैन्य दुस्साहस नहीं होगा, तब भारत ने जवाबी कार्रवाई को फिलहाल स्थगित किया। मैं दोहराना चाहता हूँ कि यह केवल अस्थायी विराम है — भारत पाकिस्तान के हर कदम को गौर से देखेगा और उसके अनुसार प्रतिक्रिया देगा। भारतीय वायुसेना, थल सेना, नौसेना, बीएसएफ और अर्धसैनिक बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की आतंकवाद के खिलाफ अडिग नीति का प्रतीक है।”

इस दौरान पीएम मोदी ने PoK को लेकर भी भारत की नीति स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टैरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते। और, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी।”

Exit mobile version