प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गुरुग्राम टीम ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर को 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी दिल्ली के प्रतिष्ठित शांगरी-ला होटल के ग्रप्पा बार में एक संक्षिप्त पीछा और हल्की झड़प के बाद हुई, जहां वे कथित रूप से छिपे हुए थे। लंबे समय से फरार चल रहे छौक्कर को सोमवार दोपहर गुरुग्राम की जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें चार दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया। अब उन्हें 9 मई को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच, गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानें क्या है पूरा मामला
पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटों विकास (जो अभी भी फरार हैं) और सिकंदर पर 1500 से ज्यादा घर खरीदारों को धोखा देने का आरोप है। इन पर आरोप है कि उन्होंने खरीदारों से ली गई 500 करोड़ रुपये से अधिक की रकम को अपनी रियल एस्टेट कंपनियों, विशेषकर माहिरा ग्रुप, के ज़रिये घुमाया और हेराफेरी की। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में नवंबर 2021 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था और छौक्कर को कई बार समन भेजे, लेकिन वे लगातार जांच से बचते रहे।
रविवार की रात करीब 10 बजे के बाद, 61 वर्षीय छौक्कर को मध्य दिल्ली के शांगरी-ला होटल के ‘ग्रेप्पा बार’ से पकड़ा गया। ईडी अधिकारियों को करीब साढ़े आठ बजे खुफिया जानकारी मिली थी कि छौक्कर कुछ लोगों के साथ उस बार में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही मामले के जांच अधिकारी गौतम बरई मौके पर पहुंच गए। उनके पास छौक्कर के खिलाफ अदालतों द्वारा जारी सात गैर-जमानती वारंट और गुरुग्राम स्थित विशेष पीएमएलए अदालत की ‘घोषित अपराधी’ अधिसूचना मौजूद थी, जिनके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।
वायरल वीडियो
गिरफ्तारी के दौरान जो घटनाक्रम सामने आया, वह किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं था। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, जब धर्म सिंह छौक्कर का सामना ईडी अधिकारी से हुआ, तो वह घबरा गए और होटल से बाहर भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान ईडी के जांच अधिकारी गौतम बरई और गुरुग्राम जोन के संयुक्त निदेशक नवनीत अग्रवाल ने तुरंत पीछा किया और कुछ ही पलों में उन्हें पकड़ लिया।
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की। ईडी की टीम ने दौड़कर धर्म सिंह छौक्कर की घेराबंदी की, फिर उन्हें नाटकीय अंदाज में एक होटल से गिरफ्तार किया… pic.twitter.com/KXyF85XQ8r
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 6, 2025
ईडी का दावा है कि इस दौरान छौक्कर ने न केवल अधिकारियों बल्कि होटल के कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की और हाथापाई करने की कोशिश की। स्थिति को देखते हुए होटल की सुरक्षा टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और एक कांस्टेबल की मदद से धर्म सिंह छौक्कर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ले जाया गया, जहां रात 2:37 बजे उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
इसी पूरी कार्रवाई का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ईडी की टीम ने छौक्कर को होटल में घेरकर नाटकीय अंदाज़ में दबोचा। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान धर्म सिंह छौक्कर ने भागने की कोशिश की, लेकिन ईडी की टीम ने तुरंत दौड़कर उनकी घेराबंदी की और उन्हें उसी होटल से नाटकीय अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया।