PM Modi On Shashi Tharoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल (PM Modi In Kerala) के तिरुवनंतपुरम में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बने विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट का उद्घाटन कर देश को एक नई सौगात दी। इस मौके पर मंच पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मौजूदगी ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इस आयोजन से कई लोगों की नींद उड़ जाएगी, जिससे राहुल गांधी और शशि थरूर के बीच कथित तनाव पर इशारा साफ झलका।
मोदी का तंज, राहुल को संदेश
विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन (PM Modi Vizhinjam Port Inauguration)के दौरान पीएम मोदी ने मंच से कहा कि मैं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से कहना चाहूंगा कि आप इंडी गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी आज मंच पर हैं। यह आयोजन कई लोगों की नींद हराम कर देगा। संदेश जहां जाना था, वहां पहुंच गया।” इस बयान के बाद मंच पर मौजूद विजयन और थरूर मुस्कुराते दिखे, लेकिन पीएम का इशारा साफ तौर पर कांग्रेस (PM Modi On Congress) के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान की ओर था।
शशि थरूर का स्वागत, कांग्रेस की टेंशन
शशि थरूर (Shashi Tharoor Vizhinjam Port Inauguration) ने दिल्ली में उड़ान में देरी के बावजूद समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंचकर पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं विझिनजाम बंदरगाह उद्घाटन का इंतजार कर रहा था, जिससे मैं शुरू से जुड़ा हूं।” थरूर की इस सक्रियता ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को असहज कर दिया, क्योंकि वह पहले भी केंद्र सरकार का बचाव कर चुके हैं।
पीएम मोदी की हल्की-फुल्की चुटकी
पीएम मोदी ने मंच से गौतम अडानी की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने पोर्ट का दौरा किया। गुजरात के लोग जब जानेंगे कि अडानी ने केरल में इतना शानदार पोर्ट बनाया, जो 30 साल में गुजरात में भी नहीं बना, तो उन्हें गुजरातियों का गुस्सा झेलना पड़ेगा।” इस दौरान अडानी और पीएम दोनों मुस्कुराते नजर आए।
शशि थरूर और कांग्रेस की अंदरूनी सियासत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद शशि थरूर ने केंद्र सरकार का बचाव किया था, जिससे कांग्रेस के भीतर हलचल मच गई। उन्होंने कहा था, “कोई भी इंटेलिजेंस सिस्टम 100% फुलप्रूफ नहीं होता। इजरायल जैसे देश भी हमले झेल चुके हैं।” इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर को बीजेपी का प्रवक्ता तक कह दिया।
थरूर पहले भी अपने बयानों से कांग्रेस को असहज कर चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो के भड़काऊ बयान का जवाब देते हुए कहा, “अगर खून बहेगा, तो पाकिस्तान में भारत से ज्यादा बहेगा।” फरवरी में उनके बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल होने और कांग्रेस में बड़ी भूमिका की मांग खारिज होने के बाद उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं।
विझिनजाम बंदरगाह से बढ़ेगी समुद्री ताकत
पीएम ने विझिनजाम बंदरगाह को देश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर बताया। उन्होंने कहा, “पिछले 10 सालों में भारत के बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हुई है। टर्नअराउंड समय में 30% की कमी आई है। भारत अब जहाजों से यात्रा करने वालों की संख्या के मामले में दुनिया के टॉप-3 देशों में है।” यह बंदरगाह पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत अडानी पोर्ट्स द्वारा विकसित किया गया है, जिसकी ट्रांसशिपमेंट क्षमता जल्द ही तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, अब ‘वैक्सीन डिप्लोमेसी’ के हुए मुरीद
पीएम मोदी ने नाविकों के लिए किए गए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में भारत में 1.25 लाख नाविक थे, जो अब बढ़कर 3.25 लाख हो गए हैं। भारत अब नाविकों की संख्या में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शुमार है।
केरल से आंध्र प्रदेश की यात्रा
केरल के बाद पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुए। वहां वे अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, साथ ही अमरावती कैपिटल सिटी के कार्यों को रीलॉन्च करेंगे। विझिनजाम बंदरगाह का उद्घाटन भारत की समुद्री ताकत को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने इस मौके का इस्तेमाल न सिर्फ विकास की बात करने, बल्कि विपक्ष पर तंज कसने और कांग्रेस की अंदरूनी सियासत को उजागर करने में भी किया।