प्रथम विश्व युद्ध से भारत-पाक तक: ड्रोन कैसे बदल रहे हैं जंग की दिशा?; जानें इतिहास, टेक्नोलॉजी और उपयोग की पूरी कहानी

Drone Warfare: तकनीक विस्तार के दौर में जंग की सूरत भी बगल गई है। अब समय ड्रोन युद्ध का आ गया है। आइये जानें इसका इतिहास और टेक्नोलॉजी क्या है?

Drone Warfare india pakistan

Drone Warfare india pakistan

Drone Warfare: जब तलवारें खामोश हो जाती हैं तो तकनीक बोलने लगती है। बीते कुछ दशकों में तकनीक जैसे-जैसे विस्तार कर रही है। वैसे-वैसे ही युद्ध की परिभाषा भी बदलती गई। एक दौर था जब जंग टैंक, बंदूक के सहारे सैनिकों की टुकड़ियां लड़ा करती थी। मोर्चे पर आमना-सामना भी होता था। हालांकि, आज ड्रोन युद्ध के नाम पर जंग की नई सूरत उभर कर आई है। इसका उदाहरण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में देखने को मिला। हालांकि, ये कोई पहली दफा नहीं था कि ऐसे हालातों में ड्रोन का उपयोग किया गया है। इससे पहले भी कई युद्ध और अभियानों में ड्रोन का उपयोग हुआ है। आइये जानें ड्रोर वार फेयर क्या है? भारत पाक तनाव में उपयोग हुए ड्रोन और उसकी तकनीक क्या है?

ड्रोन युद्ध भविष्य का नहीं बल्कि आज का युद्ध है। ड्रोन आधुनिक युद्ध प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इससे जन हानि को रोकने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही निगरानी, जासूसी, प्रत्यक्ष हमलों से पहले की तैयारी भी आसान हो गई है। इतना ही नहीं इससे किसी भी जंग की लागत भी कम हुई है। हालांकि, इसके कुछ खतरे भी है। क्योंकि, ये कई बार गैर राज्य तत्वों के पास जाते हैं जो अनैतिक तबाही का कारण बन बनता है।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से ड्रैगन की खुली पोल: पाकिस्तान की हार में चीन को क्यों हो रहा है दर्द?

भारत पाकिस्तान तनाव में ड्रोन का उपयोग

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। 7 मई के बाद से युद्ध जैसे हालात बनने लगे। आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने हमले शुरू कर दिए। भारत के आसमान में कई ड्रोन भेजे गए। हालांकि, इन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने भी पाकिस्तान और PoK में अपने ड्रोन भेजे और वहां के एयरबेस और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारत ने उपयोग किए स्काईस्ट्राइकर कामिकेज

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने मुख्य रूप से स्काईस्ट्राइकर कामिकेज़ ड्रोन का उपयोग किया है। यह ड्रोन अदानी समूह की एक कंपनी अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज और इजरायली कंपनी एल्बिट सिक्योरिटी सिस्टम मिलकर बनाती हैं। हालांकि, सेना की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि उन्होंने इसका उपयोग किया है।

पाकिस्तान ने चलाए एसिसगार्ड सोंगर ड्रोन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान 7-8 मई की रात को जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इन हमलों पाकिस्तान ने तुर्की में बने सोंगर ड्रोन का इस्तेमाल किया था। इसे एसिसगार्ड कंपनी ने बनाा है। छोटे आकार के कारण इसका ट्रांसपोर्ट आसान हो जाता है। ये 25 किलोग्राम वजनी 145 सेमी चौड़ा और 70 सेमी लंबा होता है। सोंगर ड्रोन हल्का लेकिन घातक हथियार है। हालांकि, तुर्की सोंगर ड्रोन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के आगे टिक नहीं पाए।

अनमैन्ड ऑपरेशन की शुरुआत

1948 में वेनिस ने ऑस्ट्रिया से आजाद होने का ऐलान कर दिया। इसके बाद 1949 में ऑस्ट्रिया ने वेनिस शहर पर गुब्बारों में बांधकर बम बरसाए थे। इसे किसी भी नेवी के द्वारा पहले एग्रेसिव अनमैन्ड एयर पावर के उपयोग के रूप में देखा जाता है। हालांकि, ये ड्रोन नहीं बलून बम थे। ऑस्ट्रिया हॉट एयर बैलून में 24 से 30 पाउंड बम बम भरकर ले जाता था। हालांकि, बताया जाता है कि करीब 200 बैलून से विद्रोह को दबाने की कोशिश में कुछ ही जमीन पर गिरे और फटे। बाकि, दिशा विहीन होकर अपने लक्ष्य से भटक गए।

सदी भर पुराना है ड्रोन

ड्रोन के इतिहास की बात करें तो प्रथम विश्व युद्ध (1914-1918) के दौरान भारी जन तबाही हो रही थी। इस कारण ब्रिटेन और अमेरिका ने बिना पायलट के विमाम बनाने की कोशिश शुरू की। इसका नतीजा था कि ब्रिटेन ने 1917 में एरियल टारगेट और अमेरिका ने 1918 में केटरिंग बग बनाए। हालांकि, इनका उपयोग जंग में नहीं हो पाया। भले अमेरिका और ब्रिटेन के ये पहले ड्रोन जंग में काम नहीं आए लेकिन इन्होंने जंग को नई दिशा में ले जाने का रास्ता खोल दिया।

ये भी पढ़ें: परमाणु विहीन हो जाता पाकिस्तान! आखिर कैसे भारत ने घुटनों पर लाया?

साल 1935 में ब्रिटेन ने ‘क्वीन बी’ नाम का रिमोट-कंट्रोल ड्रोन बनाया। यहीं से ड्रोन शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है। 1950-60 के दौर में अमेरिका ने कई छोटे ड्रोन बनाए। उसने वियतनाम में इसका उपयोग किया। 1970 के दौर में इसकी तकनीक में विस्तार हुआ। लगातार ड्रोन की उड़ान छमता बढ़ती गई। 90 का दौर आते-आते ड्रोन रियल टाइम मॉनिटरिंग करने लगे। 21वीं सदी में तो ड्रोन प्रमुख हथियार बन गए। साल 2000 में अमेरिका ने ‘प्रिडेटर ड्रोन’ को हेलफायर मिसाइलों के कॉबो के साथ तैयार किया।

भारत में कब शुरू हुआ उपयोग

भारत ने ड्रोन की ताकत को आजमाने की बात करें तो सबसे पहले 1999 के करगिल युद्ध में इसे देखा गया था। भारतीय वायुसेना के पायलट उस समय जासूसी मिशन पर जाना पड़ता था। इसमें एक कैनबरा जासूसी विमान हताहत हुआ था। इसके बाद इजरायल ने भारत को ‘सर्चर’ और ‘हेरॉन’ ड्रोन दिए थे। इसके बाद 2002 में भारत ने इजराइल से ‘सर्चर Mk II’ और ‘हेरॉन’ ड्रोन खरीदे। फिर क्या, भारत का ड्रोन बेड़ा लगातार बढ़ता चला गया।

भारत की ड्रोन खरीद

क्यों हैं ड्रोन युद्ध खास?

आधुनिक ड्रोन हाई-डेफिनिशन कैमरों और GPS सिस्टम से लैस होते हैं। ये दुश्मन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं और सेंटीमीटर स्तर की सटीकता से हमला कर सकते हैं। पारंपरिक विमानों या टैंकों की तुलना में ड्रोन काफी सस्ते होते हैं, लेकिन इसका असर भारी होता है। ड्रोन युद्धों में सैनिकों को दुश्मन की सीमा में भेजने की जरूरत नहीं होती। इससे जान का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। लंबी उड़ान भर सकते हैं और लगातार दुश्मन के इलाके में निगरानी रख सकते हैं। इसी कारण आज के दौर में युद्ध में इनका उपयोग किया जाता है।

अब ड्रोन युद्ध का वक्त है

साफ है कि ये वक्त अब ड्रोन वॉर का समय है। रशिया यूक्रेन वॉर, इजरायल हमास वॉर में ड्रोन का उपयोग होता आ रहा है। वहीं अमेरिका ने 9/11 के हमले के बाद आतंकियों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का भारी संख्या में उपयोग किया है। 8 मई भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन से ही तबाह किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के कई इलाकों पर ड्रोन अटैक से ही अटैक किया। कुल मिलाकर मिलाकर अब वक्त इंसानी जंग से ज्यादा तकनीकी जंग पर आधारित है।

Exit mobile version