उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से देश को झकझोर देने वाली एक बेहद आपत्तिजनक घटना सामने आई है। ताजिब नाम के युवक ने राष्ट्रध्वज का ऐसा अपमान किया, जो किसी भी देशभक्त भारतीय को अस्वीकार्य लगेगा। उसने भारत के तिरंगे को एक कुत्ते के गले में बांधा और साथ ही पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए ताजिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेकिन इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है क्या ताजिब अकेला है या फिर देश विरोधी सोच के पीछे कोई और ताकतें भी सक्रिय हैं? यह पूरी घटना उस समय सामने आई है, जब देश पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूम भारतीयों की मौत के बाद गहरे शोक और आक्रोश में है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, और इसी बीच एक भारतीय नागरिक खुलेआम पाक समर्थक स्टेटस लगाकर राष्ट्रध्वज का अपमान करता है। यह न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि देश के प्रति गद्दारी जैसा कृत्य है। चिंता की बात यह है कि सोशल मीडिया जैसे मंच पर ऐसी गतिविधियां बताती हैं कि भीतर ही भीतर ऐसे कई ‘ताजिब’ देश में मौजूद हो सकते हैं, जो दिखते तो भारतीय हैं, लेकिन सोच में पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। इन्हें न केवल पहचानना ज़रूरी है, बल्कि समय रहते कड़ी सजा और सामाजिक बहिष्कार के ज़रिए उदाहरण भी बनाना होगा।
पुलिस के मुताबिक
पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, यह शर्मनाक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलेपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपित ताजिब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस राष्ट्रविरोधी कृत्य की शिकायत विश्व हिंदू परिषद के युवा गौरक्षा प्रमुख संजीव द्वारा की गई थी।
शिकायत के अनुसार, ताजिब ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक आपत्तिजनक वीडियो स्टेटस के रूप में अपलोड किया था। इस वीडियो में उसने राष्ट्रीय ध्वज को एक कुत्ते की गर्दन में बांधा हुआ दिखाया, जबकि ठीक सामने एक दूसरे कुत्ते को पाकिस्तान का झंडा लगाए हुए दिखाया गया था। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, देशभक्तों में भारी आक्रोश फैल गया। संजीव ने जब आरोपित से इस हरकत के बारे में सवाल किया, तो ताजिब ने न केवल माफी मांगने से इनकार किया, बल्कि उल्टा बहस और विवाद करने पर उतारू हो गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस तक पहुंचते ही, पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए कई जगहों पर छापेमारी की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी ताजिब को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।