टूट जाएगी पाकिस्तान की कमर, भारत ने की आर्थिक स्ट्राइक; इंपोर्ट पूरी तरह बैन

India Bans Imports From Pakistan: भारत Pahalgam Attack के बाद लगातार एक्शन में है। अब पाकिस्तान से इंपोर्ट पर बैन लगा दिया गया है।

India Bans Imports From Pakistan After Pahalgam Attack

India Bans Imports From Pakistan After Pahalgam Attack

India Bans Imports From Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में अब भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने 2 मई को एक नोटिस में कहा कि यह प्रतिबंध तुरंत लागू कर दिया गया है। भारत सरकार ने विदेश व्यापार नीति 2023 में एक नया पैरा 2.20A जोड़ा है जिसे पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध का नाम दिया गया है। कमज़ोर होती अर्थव्यवस्था के चलते पाकिस्तान पहले ही भूखे मरने की कगार पर खड़ा है और अब इस आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की मुश्किलों में कई गुना बढ़ोतरी होने जा रही है।

बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से देश में पाकिस्तान के खिलाफ उबाल है। लोग लगातार सर्जिकल स्ट्राइक जैसे एक्शन की मांग कर रहे हैं। भारत ने पहले ही डिजटल वाटर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के मंसूबो को कमजोर किया है। इस इंपोर्ट पर बैन लगाकर उसे आर्थिक रूप से गहरी चोट दी गई है।

तत्काल प्रभाव से बैन लागू

DGFT के 2 मई के आदेश में कहा गया है, “पाकिस्तान से आने वाले या पाकिस्तान में बने सभी सामानों का सीधा या किसी और देश के जरिए आयात या पारगमन (ट्रांज़िट) तुरंत प्रभाव से अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रहेगा, चाहे वो सामान पहले से आयात की अनुमति में हो या नहीं। यह प्रतिबंध देश की सुरक्षा और सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। इस रोक से किसी भी तरह की छूट केवल भारत सरकार की पहले से मिली अनुमति के बाद ही दी जा सकेगी।”

India-Bans-Imports-From-Pakistan

टूट जाएगी पाकिस्तान की कमर

भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 के बाद से व्यापार काभी हम हो गया है। 2025 में भारत का पाकिस्तान से आयात (इंपोर्ट) न के बराबर है। हम पाकिस्तान से कपास, फल, कुछ खनिज, कपड़े आदि मंगाते हैं। संयुक्त राष्ट्र COMTRADE डेटाबेस के अनुसार 2024 में पाकिस्तान से भारत ने 6.42 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 53.76 करोड़ रुपये के सामान मंगाया है। 2018-19 में आंकड़ा 2,000 करोड़ रुपये था। 2017 तक तो हम केवल 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर के तो फल मंगा लेते थे। मतलब साफ है कि पाकिस्तान अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है। अगर संबंध अच्छे होते तो उसे भारत को समान बेचर अच्छा खासा मुनाफा होता लेकिन अब इसके अर्थव्यवस्था की कमर टूटने वाली है।

ये भी पढ़ें: खून नहीं इनके रगों में है जुनून, दुश्मन के लिए काफी हैं भारत की ये 5 कमांडो यूनिट

भारत के सामान से चलता था पाक बाजार

भारत की ओर से इंपोर्ट पर बैन लगाने के बाद संभव है कि पाकिस्तान भी अपने यहां भारत से सामने इंपोर्ट कराने पर बैन लगा दे। इससे भले भारत को थोड़ा आर्थिक नुकसान हो लेकिन इसका ज्यादा असर पाकिस्तान की आवाम और बाजार को पड़ेगा। क्योंकि, भारत बहुत से जरूरी सामान पाकिस्तान को एक्सपोर्ट करता है। इसका मूल्य पाकिस्तान के मुकाबले कई गुना है।

नोट- बता दें इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के ये आंकड़े सीधे व्यापार के साथ तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार पर भी आधारिक हैं।

दूसरे दिन से ही एक्शन मूड में है भारत

पहलगाम हमले के बाद से ही भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है। 23 अप्रैल को दूतावास पर एक्शन लेने के साथ ही सिंधु जल समझौता स्थिगित किया गया। इसी रोज पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने के साथ अटारी बाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया। इसके बाद 30 अप्रैल को डिजिटल स्ट्राइक कर कई चैनल बंद किए गए। अब 3 मई को इंपोर्ट पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।

Exit mobile version