भारतीय सेना ने उड़ाई पाकिस्तान की चौकियां, पाक की घुसपैठ की कोशिश नाकाम; पढ़ें LoC पर बीती रात क्या-क्या हुआ?

जानें क्या है पूरा मामला

इंडियन आर्मी का वीडियो वायरल

इंडियन आर्मी का वीडियो वायरल

पाकिस्तान की एक और कायराना साज़िश को भारतीय सेना ने मुस्तैदी से नाकाम किया और इस बार जवाब सिर्फ रोकने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि करारा भी रहा। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात की सीमाओं पर मिसाइल और ड्रोन के ज़रिए हमला करने की कोशिश की। लेकिन भारत का डिफेंस सिस्टम पहले से सतर्क था और उनकी हर एक चाल को समय रहते पहचानकर नाकाम कर दिया।

भारतीय सेना ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की, जिसमें दिखाया गया है कि हमारे बहादुर जवानों ने कैसे पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। सेना के मुताबिक, 8 और 9 मई 2025 की रात, पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की योजना बनाई थी। ड्रोन, रॉकेट और अन्य हथियारों के ज़रिए भारतीय सीमाओं को भेदने की साज़िश रची गई थी, वहीं जम्मू-कश्मीर के LoC क्षेत्र में कई बार सीज़फायर का उल्लंघन भी किया गया। मगर पाकिस्तान की हर चाल उलटी पड़ी। भारतीय सेना ने न सिर्फ हर हमले को विफल किया, बल्कि जवाबी कार्रवाई में दुश्मन को भारी क्षति भी पहुंचाई। इस कार्रवाई से जुड़े अहम फुटेज भी सेना ने साझा किए हैं। आइए जानते हैं, बीती रात LoC पर क्या कुछ हुआ और सेना ने अपनी तरफ से क्या जानकारी दी।

सेना का बयान

हमले के तुरंत बाद भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ किया कि गुरुवार रात की यह कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” का हिस्सा थी। सेना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए सभी ड्रोन को समय रहते मार गिराया गया और नियंत्रण रेखा पर सीज़फायर उल्लंघनों का डटकर जवाब दिया गया। बयान में यह भी दोहराया गया कि भारत की संप्रभुता पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सीमाओं की रक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे चाहे उसकी कीमत कुछ भी हो।

इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि आसमान से लेकर ज़मीन तक हर स्तर पर चौकसी और तत्परता का परिचय दिया गया। भारत के आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत एक्टिव होकर हवा में मंडराते खतरों को खत्म किया, वहीं ज़मीनी स्तर पर तैनात जवानों ने सीमाओं की सुरक्षा की पहली दीवार बनकर हर हमले को नाकाम किया। LoC पर तैनात बटालियनों ने पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि उसकी घुसपैठ की कोशिशों को जड़ से खत्म कर दिया।

इस कार्रवाई से जुड़ा एक अहम वीडियो भी भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक हैंडल से शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “OPERATION SINDOOR” पाकिस्तान की सेना ने 8 और 9 मई 2025 की दरम्यानी रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की। ड्रोन और अन्य हथियारों के ज़रिए घुसपैठ की योजना बनाई गई, साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार सीज़फायर का उल्लंघन भी किया गया।

हमारे डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम किया और हर सीज़फायर उल्लंघन का ज़ोरदार जवाब दिया। #IndianArmy भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। किसी भी नापाक मंसूबे को अब सहन नहीं किया जाएगा और हर हमले का जवाब पूरी ताक़त से दिया जाएगा।” सेना के इस बयान के बाद सुरक्षा एजेंसियों को देशभर में अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही आम नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

LoC पर बीती रात की कार्रवाई

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारियों ने साफ कर दिया है कि गुरुवार रात पाकिस्तान की एक और कायराना कोशिश को भारत ने न केवल विफल किया, बल्कि जवाबी कार्रवाई में उसे करारा झटका भी दिया। जब पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों को निशाना बनाने की साज़िश रची, तो भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सतर्कता दिखाते हुए उसका एफ-16 फाइटर जेट और दो जेएफ-17 लड़ाकू विमान आसमान में ही ढेर कर दिए। यही नहीं, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उड़ रहे उनके अत्याधुनिक एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को भी मार गिराया गया यह उनके सैन्य नेटवर्क के लिए एक बड़ा धक्का है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर जैसे संवेदनशील इलाकों में भी ड्रोन हमले नाकाम किए गए। जम्मू के अखनूर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को नीचे गिराया गया, जबकि पूंछ में दो आत्मघाती ‘कामिकाजे’ ड्रोन हवा में ही निष्क्रिय कर दिए गए। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) ने पाकिस्तान के एफ-16 को सरगोधा एयरबेस के पास टारगेट किया और गिरा दिया एक ऐसा फाइटर जेट जो पाकिस्तान की वायुसेना की रीढ़ माना जाता है और जिसे उसने अमेरिका से हासिल किया था।

पाकिस्तान ने जैसलमेर सेक्टर में मिसाइल से हमला करने की नापाक कोशिश की, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने बेहद तेज़ी से प्रतिक्रिया देते हुए अब तक 70 से ज़्यादा मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे ज़मीन पर किसी तरह का नुकसान नहीं होने पाया। तनाव के बढ़ने पर पाकिस्तान ने जम्मू के कई क्षेत्रों को निशाने पर लिया, जिसमें एयरपोर्ट जैसे रणनीतिक ठिकाने भी शामिल थे। गुरुवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से जम्मू शहर पर रॉकेट दागे गए, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने उन्हें रास्ते में ही इंटरसेप्ट कर खत्म कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पूंछ, सांबा और उरी जैसे इलाकों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू की। लेकिन हमारी एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने जम्मू एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अर्निया और आस-पास के क्षेत्रों में पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया। जम्मू विश्वविद्यालय के पास भी दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया यह घटनास्थल से बमुश्किल कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था।

गौरतलब है कि ये हमले भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्चपैड्स पर की गई सर्जिकल कार्रवाई के महज 48 घंटे के भीतर हुए हैं। यह इस बात का साफ संकेत है कि पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया हुआ है — लेकिन हर बार की तरह इस बार भी, भारत ने यह साबित कर दिया कि हमारे जवानों की चौकसी और तकनीक की ताकत के सामने दुश्मन की कोई चाल टिक नहीं सकती।

Exit mobile version