‘ऑपरेशन सिंदूर’: इंदिरा गांधी और पीएम मोदी की तुलना पर सर्वे में क्या रही लोगों की राय?

ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई की है

पीएम मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी

पीएम मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए आतंक के खिलाफ एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई की। बताया गया कि इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों का सफाया किया गया और दुश्मन के कई ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए। इस साहसिक कदम ने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को और अधिक मज़बूत किया है। उनकी निर्णायक नेतृत्व क्षमता की व्यापक सराहना हो रही है, और इसी कड़ी में उनकी तुलना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी की जा रही है। अब सवाल यह उठ रहा है कि दोनों नेताओं में से कौन अधिक मजबूत और निर्णायक रहा है?

इस सवाल को लेकर आईएएनएस मैटराइज ने एक सर्वेक्षण किया, जिसमें लोगों से पूछा गया कि उनकी नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में से कौन अधिक सशक्त फैसले लेने में सक्षम नेता रहे हैं। सर्वे के नतीजे बेहद दिलचस्प हैं। कुल 42 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अधिक निर्णायक नेता बताया जबकि 29 प्रतिशत ने इंदिरा गांधी के पक्ष में राय दी। वहीं, 17 प्रतिशत लोगों का मानना है कि दोनों ही नेता अपने-अपने समय और परिस्थितियों में समान रूप से सशक्त निर्णय लेने में सक्षम रहे हैं। 5 प्रतिशत लोगों ने दोनों को इस मामले में कमजोर माना, जबकि 7 प्रतिशत लोग इस सवाल पर स्पष्ट राय नहीं दे सके

इस सर्वे में एक और अहम सवाल पूछा गया- क्या पाकिस्तान जैसे परमाणु शक्ति संपन्न देश के भीतर घुसकर हमला करना भारत की सदी की सबसे बड़ी सैन्य उपलब्धि है? इस पर भी लोगों की राय स्पष्ट रूप से सामने आई। लगभग 72 प्रतिशत लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि बताया और भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमता की खुलकर तारीफ की। 9 प्रतिशत ने कहा कि यह कदम महत्वपूर्ण तो है, लेकिन इसे ‘सदी की सबसे बड़ी उपलब्धि’ कहना थोड़ा ज्यादा होगा। वहीं, 12 प्रतिशत लोग इससे सहमत नहीं दिखे और 7 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर अपनी राय नहीं दी।

सर्वे के नतीजे यह दिखाते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त रवैया अपनाने वाले नेताओं को जनता से मजबूत समर्थन मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी की हालिया कार्रवाई से उनकी साख जहां और मजबूत हुई है, वहीं इंदिरा गांधी की ऐतिहासिक छवि को भी लोग अब भी याद रखते हैं।  इंदिरा गांधी को भी उनके सशक्त फैसलों, खासकर 1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान लिए गए फैसलों के लिए जाना जाता है।

Exit mobile version