पुंछ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, राजनाथ की हुंकार से घबराया पाकिस्तान; सेना की चौकसी से 5 IED बरामद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सेना और सरकार एक्शन में है। कल राजनाथ सिंह ने हुंकार भरी है। इस बीच सेना ने पुंछ में IED बरामद किया है।

Rajnath Singh Indian Army IED Recovered In Poonch

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

जब-जब भारत आतंक के खिलाफ एक्शन लिया है। तब-तब पाकिस्तान की छांव में पलने वाले नापाक मंसूबों को झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर में आतंक की साजिशें रचने वाला पड़ोसी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि श्रीनगर और जम्मू के जेलों में बंद आतंकियों को छुड़ाने की नापाक साजिश रची जा रही है। ऐसे में इन स्थानों की सुरक्षा और कड़ी कई दी गई है। इस बीच पुंछ के घने जंगलों में जब सेना ने टिफिन बॉक्स में छिपे बारूद निकाल फेंके हैं। इससे पाकिस्तान की चाय की प्याली में तूफान उठ गया। इधर दिल्ली में रक्षा मंत्री ने हुंकार भरते हुए देश की जनता से कहा है कि आप जो चाहते हैं वही होगा।

बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। ज्यादातर मरने वाले पर्यटक थे। इसके बाद से देश में आतंकियों और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश है। हमले के बाद से सेना अलर्ट पर है। सरकार भी चौकन्नी है और लगातार पाक के खिलाफ कूटनीतिक वार किया जा रहा है। इससे उसकी कमर टूटने लगी है। इसी कारण पाक तिलमिलाया हुआ है।

जेलों की सुरक्षा चाक-चौबंद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में पहले से ही जम्मू जेल में बंद दो ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) निसार और मुश्ताक से पूछताछ कर रही है, जिनकी संलिप्तता राजौरी में हुए भीषण आतंकी हमले में भी सामने आई थी। इनपुट ये भी है कि जेल में बंद आतंकियों को छुड़ाने के लिए वहां हमले किए जा सकते हैं। खुफिया इनपुट के बाद हरकत में आए सुरक्षा महकमे ने श्रीनगर और जम्मू की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सीआईएसएफ के डीजी ने खुद श्रीनगर में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा ग्रिड को और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम

एक तरफ जेलों पर संभावित खतरे की आहट है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुंछ जिले के सुरनकोट के जंगल में चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पांच IED बरामद किए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि घाटी में आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान जारी है और यह बरामदगी उसी कड़ी का हिस्सा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक चेतावनी

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत का रुख और भी सख्त हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश पर बुरी नजर रखने वालों को करारा जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा। उनका ये बयान ऐसे मौके पर आया है जब लोग पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एक साथ नहीं बहेगा खून और पानी, भारत ने रोका चिनाब का पानी; पाक के खिलाफ आगे क्या है प्लान?

पुंछ के जंगलों में छिपे आतंकी ठिकानों से बरामद IED और पहलगाम हमले की गूंज साफ बता रही है कि सीमा पार से बैठे आतंक के आका भारत की शांति को भंग करने की फिराक में हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों की पैनी नजर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक चेतावनी ने साफ कर दिया है कि इन साजिशों को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान को ये समझ लेना चाहिए कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देगा बल्कि आतंक की जड़ तक पहुंचकर उसे नेस्तनाबूद करने की तैयारी में है।

Exit mobile version